शेखपुरा:जिले में छिटपुट घटनाओं के बीच बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. जिसमें बरबीघा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कामता बूथ से मारपीट का मामला आया. बताया जाता है कि लोजपा पोलिंग एजेंट को मतदान केंद्र से खींचकर उसके साथ जमकर मारपीट की गई.
शेखपुरा: पोलिंग एजेंट को खींच कर पीटा, विधायक के समर्थक पर लगा आरोप
शेखपुरा के कामता बूथ पर लोजपा पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित पक्ष ने विधायक के समर्थकों पर उसकी पिटाई करने का आरोप लगाया है.
फिलहाल, पोलिंग एजेंट का गंभीर हाल में सदर अस्पताल में इलाज जारी है. लोजपा पोलिंग एजेंट सुबोध कुमार ने विधायक सुदर्शन कुमार के समर्थक पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. बताया गया कि सुबोध कुमार को लोजपा प्रत्याशी का पोलिंग एजेंट बनने से मना किया गया था. लेकिन लोजपा प्रत्याशी का पोलिंग एजेंट बनने पर विधायक के समर्थक को नागवार गुजरा और वोटिंग के दौरान ही पोलिंग एजेंट को मतदान केंद्र से खींचकर बाहर निकाला और उसकी जमकर पिटाई की.
महिला वोटरों में दिखा ज्यादा उत्साह
बता दें कि बिहार के महासमर में शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में लोकतंत्र के इस महापर्व में वोटरों के बीच जमकर उत्साह देखने को मिला. शेखपुरा में महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं की तुलना में ज्यादा मतदान किया. मतदान केंद्रों में युवा मतदाता ज्यादा उत्साहित दिखे और वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.