बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: छापेमारी कर पुलिस ने ट्रक से 40 लाख की विदेशी शराब बरामद की - police recovered alcohal

शेखपुरा की पुलिस ने शराब लाने की सूचना पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है.

शराब बरामद
शराब बरामद

By

Published : Mar 13, 2021, 10:12 PM IST

शेखपुरा: शहर के कॉलेज मोड़ के समीप गुप्त सूचना पर छापेमारी कर ट्रक से 230 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. बरामद की गयी शराब की कीमत 40 लाख रुपए आंकी गयी है. पुलिस ट्रक चालक को गिरफ्तार मामले की जांच में जुट गयी है.

गुप्त सूचना पर छापेमारी
जानकारी के मुताबिक पुलिस को ट्रक से शराब की खेप आने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम का गठन कर शऱाब पकड़ने का निर्देश दिया. एसपी द्वारा गठित टीम ने रामाधीन कॉलेज मोड़ के समीप चेकिंग लगायी और चेकिंग के दौरान ट्रक की रोककर तलाशी ली. जिसमें ट्रक के ऊपरी हिस्से में बने तहखाने से 230 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई. बताया जा रहा है कि तस्कर यह शराब होली और पंचायत चुनाव में खपाने के लिए ला रहे थे.

ये भी पढ़ें- उत्पाद विभाग ने 400 कार्टन विदेशी शराब किया बरामद, ट्रक चालक फरार

भारी मात्रा में शराब बरामद
इस बाबत एसपी कार्तिकेय के.शर्मा ने बताया कि शराब लाये जाने की सूचना मिली. जिसके आधार पर टीम का गठन किया गया था. टीम ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है.शराब की तस्करी में शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details