शेखपुरा: चेवाड़ा थाना अंतर्गत बहुआरा मोड़ के समीप शनिवार की सुबह चेवाड़ा पुलिस ने मवेशियोंसे लदे तीन ट्रकों को जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. तीन जब्त ट्रक लदे मवेशी को शेखपुरा गौशाला को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें -कचरे के ढेर पर फेंक दिया नवजात बच्चे का शव, स्थानीय क्लीनिक चलाने वालों पर आरोप
दरअसल, शनिवार की सुबह सदर थाना के समीप लगे बैरिकेडिंग को तोड़कर तीनों ट्रक अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार से भाग रही थी. जिसकी सूचना सदर थाना के द्वारा सिरारी एवं चेवाड़ा थाना को दी गई. जिसके बाद दोनों थाना पूरी तरह से अलर्ट हो गए. इसी दौरान पुलिस ने ट्रकों का पीछा करते हुए चेवाड़ा थाना पुलिस ने बहुआरा मोड़ पर धर दबोचा लिया.
जिसके बाद सभी ट्रकों को की तलाशी ली गयी, जिसमें 104 मवेशी बरामद किया गया. जिसकी सूचना चेवाड़ा पुलिस ने एसपी को दी. एसपी के निर्देश मवेशी लदे सभी ट्रकों शेखपुरा गौशाला लाया गया और निगरानी में गौशाला के संचालक को सभी मवेशी सुपुर्द कर दिया.
यह भी पढ़ें -पटना में युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
चारों तस्कर की हुए पहचान
चेवाड़ा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शेखपुरा स्टेशन रोड स्थित सदर थाना के समीप लगे वेरीकटिंग को तोड़कर तीनों ट्रक चालक भाग रहे थे. जिसकी सूचना चेवाड़ा थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बहुआरा मोड़ के समीप ट्रक जब्त कर लिया गया है. इसके साथ ही ट्रक पर सवार सभी चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार सभी तस्कर औरंगाबाद जिला के सुरेंद्र यादव, बली शेर, चांद और इन्दर कुमार शामिल है. उक्त सभी लोगों पर एसपी के दिशा निर्देश पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.