शेखपुरा: बिहार में शेखपुरा पुलिसकी कार्यशैली पर सवाल उठे हैं. शुक्रवार देर रात गणेश प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा में शामिल लोगों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. हालांकि ग्रामीणों की रोड़ेबाजी में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. दरअसल नगर परिषद क्षेत्र के एकसारी बीघा गांव के लोग देर रात गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने कमलगढ़ गांव स्थित नदी जा रहे थे. उसी दौरान निकाली गई शोभायात्रा यात्रा से एनएच 333 ए पर जाम लग गया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस दौरान चेवाड़ा थाना कि 112 वाहन भी जाम में फंस गई. वाहन किनारे से निकालने के दौरान गड्ढे में चला गया, जिससे नाराज चेवाड़ा थाना की पुलिस ने अन्य थानों एवं पुलिस केंद्रों से भारी संख्या में पुलिस बल को बुला लिया. वहीं उस समय तक ग्रामीण गणेश प्रतिमा विसर्जन कर अपने-अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में पुलिस टीम ने अचानक सभी निहत्थों पर लाठी चार्ज कर दिया, जिसके बाद भगदड़ मच गई.
ये भी पढ़ें- जमुई में गणेश पूजा के दौरान बच्चों के विवाद में मारपीट, 8 लोग घायल.. 4 PMCH रेफर
इस दौरान पुलिस ने हनुमान मंदिर के कार्यालय का हिसाब-किताब कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें दो पुलिस जवान घायल हो गए. घायल जवानों का सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें पावापुरी रेफर कर दिया. दूसरी तरफ घायल ग्रामीणों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई से नाराज हुए ग्रामीणों ने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसमें दंगा निरोधी दस्ता में शामिल जिला पुलिस बल के जवान 32 वर्षीय कमलेश कुमार और 30 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार घायल हो गए हैं. घायल अवस्था में दोनो जवानों को इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया. इस घटना में घायल जवान कमलेश कुमार के कंधे की हड्डियां टूट गई है, जबकि धर्मेंद्र कुमार का सिर फूट गया है. भड़के ग्रामीणों ने गड्डे में पड़े चेवाड़ा थाना के 112 नंबर वाहन पर पत्थरबाजी कर क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि देर रात अन्य थानों की पुलिस ने आकर मामला शांत कराया.