शेखपुरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन जिले में एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा धूमधाम से मनाया गया. जन्मदिन के मौके पर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखा. चेवाड़ा अंतर्गत लोजपा कार्यालय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का 70 वां जन्मदिन केक काटकर मनाया गया.
शेखपुरा: कहीं केक काटकर तो कहीं दीप जलाकर मनाया गया PM का जन्मदिन - लोजपा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली
शेखपुरा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान बताया गया कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की रास्ते पर चल रहा है.
पीएम नरेंद्र मोदी को बताया गया शेर
इस दौरान कार्यकर्ताओं उनके उनके दीर्घायु होने की कामना की. इस बाबत लोजपा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी शेर हैं और उन्होंने जो कहा वो करके दिखाया. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की रास्ते पर चल रहा है.
दीर्घायु की कामना
साहू धर्मशाला चकदीवान मे पीएम नरेंद्र मोदी के 70 वां जन्म दिवस पर 70 दीपक जलाकर इनकी दीर्घायु का कामना करते हुए कार्यकर्ताओं और बच्चों में मिठाई बांटी गई. इस अवसर पर सप्ताहिक कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, फल वितरण, रक्तदान का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें भाजपा प्रथम जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में किया गया.