बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: NH-82 की जर्जर सड़क में घायल होकर वीरू की बाहों में जय ने तोड़ा दम - पोस्टर

कार्टून के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया है कि थाना चौक से लेकर श्री बाबू चौक तक सड़क मौत की सड़क में तब्दील हो चुकी है और सड़क पर अनगिनत 4 से 5 फीट गहरे गड्ढे बन गये है, जिस पर पिछले 8 दिन से प्रत्येक दिन गाड़ियों के पलटने का सिलसिला जारी है. टूटी सड़क से परेशान होकर लोगों ने क्षेत्र में चस्पा करने शुरू किए पोस्टर, सरकार का उड़ रहा मजाक

Sheikhpura
NH-82 की जर्जर सड़क में घायल होकर वीरू की बाहों में जय ने तोड़ा दम

By

Published : Sep 1, 2020, 10:45 PM IST

शेखपुरा: जिले कि बरबीघा नगर परिषद के लिए समस्या का पर्याय बन चुके एनएच-82 की जर्जर सड़क की मरम्मती नहीं होने के बाद अब लोगों ने उससे संबंधित कार्टून बनाकर सरकार का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है. दरअसल कुछ दिन पहले जिले में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी, तस्वीर में फिल्म शोले के गेटअप में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र को दिखाया गया था.

पोस्टर छाप कर सरकार का उड़ाया जा रहा मजाक

इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन धर्मेंद्र की बाहों में घायल अवस्था में पड़े है और कमेंट बॉक्स में कोट कर लिखा गया है कि कैसे हुआ जय, तो जय कहता है कि वीरू बरबीघा थाना चौक से श्री बाबू चौक जा रहा था और जय (अमिताभ बच्चन) आखिरकार दम तोड़ देता है. सोशल मीडिया पर सरकार का इस कार्टून के जरिए मजाक उड़ाने के बाद नागरिक मंच बरबीघा ने करीब एक दर्जन से ऊपर पोस्टर बनवा कर शहर के बड़े चौक-चौराहों पर इसे लगाकर सरकार को आईना दिखाने का काम किया है, लेकिन सरकार को इतने पर भी सड़क मरम्मती का ख्याल नहीं आ रहा है.

पोस्टर के माध्यम से क्या बताने का है प्रयास

दरअसल कार्टून के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया है कि थाना चौक से लेकर श्री बाबू चौक तक सड़क मौत की सड़क में तब्दील हो चुकी है और सड़क पर अनगिनत 4 से 5 फीट गहरे गड्ढे बन गये है, जिस पर पिछले 8 दिन से प्रत्येक दिन गाड़ियों के पलटने का सिलसिला जारी है. लोग जान हथेली पर रखकर यात्रा कर रहे है, लेकिन ना तो सरकार की निंद टूट रही है और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि की.

सरकार से गुहार लगाने पर भी नहीं बन रही सड़क

जनप्रतिनिधि के कुछ सहयोगियों के द्वारा सोशल मीडिया पर ही सिर्फ इसके जल्द बनाने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन वास्तविकता इससे कोसों दूर दिखाई पड़ती है. कार्टून के पोस्टर लगाए जाने के विषय में पूछे जाने पर मुकेश कुमार ने बताया कि अब जनता हर तरह का उपाय करके थक चुकी है और शायद इस तरह की नीति अपनाने से सरकार के जनप्रतिनिधियों को कुछ शर्म आए और लोगों को इस सड़क से मुक्ति मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details