बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: ईद के मौके पर क्वॉरेंटाइन सेंटर पर लोगों को मिला लजीज व्यंजन, कहीं खाने के पड़े लाले - क्वॉरेंटाइन सेंट

जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के कई क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर प्रवासी मजदूरों को ईद के मौके पर लजीज व्यंजन परोसा गया. वहीं कुछ जगहों पर खाने के इंतजार में लोगों को भूखा ही रहना पड़ गया.

sheikhpura
sheikhpura

By

Published : May 25, 2020, 11:58 PM IST

शेखपुरा: जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सोमवार को ईद के मौके पर लोगों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था की गई. वहीं कई जगहों पर लोगों को खाने के लाले पड़ गए. जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के कई क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर प्रवासी मजदूरों को लजीज व्यंजन परोसा गया. वहीं कुछ जगहों पर खाने के इंतजार में लोगों को भूखा ही रहना पड़ गया.

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय के क्वॉरेंटाइन केंद्रों सहित जिले के सभी केंद्रों पर विशेष व्यंजन की व्यवस्था की गई. इसके तहत मजदूरों को पूड़ी, पुलाव, आलू पटल की सब्जी और रसगुल्ला परोसा गया. लेकिन सोमवार को ईद के ही दिन धर्मपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों ने खाना नहीं मिलने की बात बता कर व्यवस्था की पोल खोल दी.

क्वॉरेंटाइन सेंटर पर नहीं मिल रहा खाना
इस बाबत सेंटर में रह रहे हरियाणा, बेंगलुरु और पुणे से आए प्रवासी मजदूरों ने बताया कि गांव में बनाये गये पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में उन्हे 21 मई को ही आइसोलेट किया गया था. लेकिन अधिकारियों ने आज तक खाना उपलब्ध नहीं कराया. हम लोग अपने-अपने घरों से खाना मंगा कर भूख मिटाने को विवश हैं. उन्होंने कहा कि ना तो अभी तक उनका मेडिकल चेकअप कराया गया है और ना ही सेंटर को सेनेटाइज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details