बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: हुसैनाबाद मध्य विद्यालय में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

जिला प्रशासन की ओर से दूसरे राज्यों और जिले से आ रहे प्रवासी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए अलग-अलग स्थानों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है. वहीं, ग्रामीण गांव से दूर क्वारेंटाइन सेंटर बनाने की मांग कर रहे हैं.

शेखपुरा
शेखपुरा

By

Published : May 1, 2020, 8:05 PM IST

शेखपुरा:जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत हुसैनाबाद गांव स्थित मध्य विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर से ग्रामीण नाराज हो गए. नाराज ग्रामीणों ने जमकर बबाल काटा. इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण विद्यालय परिसर में घुसकर क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासियों के लिए लगाए गए बेड, चादर सहित अन्य सामानों बाहर फेंक दिया.

हुसैनाबाद मध्य विद्यालय में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने पर ग्रामीण नाराज

बता दें कि ग्रामीण इसीलिए नाराज थे कि गांव के नजदीक क्वॉरेंटाइन सेंटर होने से ग्रामीणों में कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ जाता. इससे अन्य लोग भी कोरोना के चपेट में आ सकते हैं. इसीलिए ग्रामीण क्वॉरेंटाइन सेंटर को यहां से हटाकर गांव के ही बाहर किसी दूसरे स्थान पर बनाए जाने की मांग कर रहे थे. लेकिन, जिला प्रशासन भी मध्य विद्यालय में ही क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने पर अड़ा रहा. इस कारण से जिला प्रशासन और ग्रामीण आमने-सामने हो गए.

ग्रामीणों ने फेंका बेड और चादर

क्वॉरेंटाइन सेंटर को शिफ्ट करने की मांग को लेकर हंगामा
ग्रामीणों के हंगामा के दौरान मौके पर मौजूद एसडीओ, अपर एसडीओ, अरियरी बीडीओ, शेखपुरा थानाध्यक्ष और मुखिया ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में लगे रहे. लेकिन ग्रामीण क्वॉरेंटाइन सेंटर को शिफ्ट करने की मांग को लेकर हंगामा करते रहे. हालांकि बाद में कुछ बुद्धिजीवी लोगों की पहल पर ग्रामीण शांत हुए.

ग्रामीणों को समझाने के लिए पहुंची पुलिस

अलग-अलग जगहों पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का विरोध
बताया जा रहा है कि गांव के पास क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने का विरोध जिले के अलग-अलग इलाकों से मिल रहा है. बुधवार को चेवाड़ा पंचायत के बेलदारी टोला स्थित मध्य विद्यालय में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने गए अधिकारियों के प्रति ग्रामीणों ने झाड़ू दिखाकर विरोध जताया था. हालांकि बाद में स्थानीय बुद्धिजीवियों और अधिकारियों के पहल पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details