बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: लोगों में नहीं दिख रहा कोरोना का खौफ, सोशल डिस्टेंसिंग को लग रहा बट्टा

शेखपुरा के बरबीघा में अनिश्चितकालीन के लिए कोरोना जांच बंद कर दी गई है. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लोग उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
लोग उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : Jul 27, 2020, 1:01 PM IST

शेखपुरा: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 466 पर पहुंच गई है. इसके बावजूद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते नजर नहीं आ रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले. बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें. लेकिन लोग सरेआम इसकी धज्जियां उड़ा कर बाजारों में खरीदारी करते नजर आ रहे हैं.

एसीएमओ डॉ.कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह की मानें तो सदर अस्पताल के 3 स्वास्थ्य कर्मी, शेखपुरा केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक और शेखोपुरसराय केनरा बैंक के कैशियर, बीडीओ ऑफिस बरबीघा के कर्मी, होमगार्ड ऑफिस, माहुरी टोला, अहियापुर, शेखोपुरसराय, चांदनी चौक, अंबारी, खाण्ड पर, कटरा चौक और गिरिहिंडा आदि स्थानों से संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

बरबीघा में कोरोना जांच बंद

बंद हुई कोरोना जांच
जानकारी के मुताबिक बरबीघा रेफरल अस्पताल में अनिश्चितकालीन समय के लिए कोरोना का जांच बंद कर दी गई है. अस्पताल में जांच बंद होने से बरबीघा प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जांच करने वाले लैब टेक्नीशियन और नर्स का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही अस्पताल में जांच की व्यवस्था ठप पड़ गई. जिला स्वास्थ्य समिति को अस्पताल प्रबंधन की ओर से नए लैब टेक्नीशियन व सहयोग कर्मी की मांग की गई है ताकि फिर से कोरोना का जांच अस्पताल में शुरू हो सके.

सील हुआ इलाका

शेखपुरा में कोरोना
कोरोना संक्रमित पाए गए बैंक कर्मियों के बाद बैंकों को सैनिटाइज कर सील कर दिया गया है. कोरोना के चपेट में अब तक कुल 35 बैंक कर्मी आ चुके हैं. सोमवार से 50 प्रतिशत कर्मी के साथ सभी बैंकों को खोलने का निर्देश दिया गया है. वहीं, नगर परिषद क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 21 स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है. बता दें कि जिले में संक्रमितों की संख्या 466 हो गई है. इसमें एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 196 है. जिसमें 115 व्यक्तियों को होम आसोलेशन में रखा गया है जबकि 81 व्यक्तियों का इलाज शहर के जखराज स्थान स्थित कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details