शेखपुरा:कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार की तरफ से स्कूलों को बंद किया गया है. लेकिन इनमें पढ़ने वाले बच्चों को मध्याह्न भोजन का खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है. बिहार सरकार के निर्देश पर सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालय में बच्चों को मध्याह्न भोजन के खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
इसके तहत स्कूल में नामांकित बच्चों को खाद्यान्न या फिर पोषण भत्ता दिया जा रहा है. लेकिन प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं किया जा रहा है.
उमड़ी लोगों की भीड़
दरअसल, नगर परिषद क्षेत्र के तरछा मोहल्ले में स्थित मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन के खाद्यान्न वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. विद्यालय में मध्याह्न भोजन के खाद्यान्न लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही.
लोग बरत रहें लापरवाही
राशन लेने आ रहे छात्र-छात्राओं व उनके परिजनों कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना भी उचित नहीं समझ रहे. साथ ही वे सोशल डिस्टेंसिंग की भी ख्याल नहीं रख रहे. इस कारण जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में वृद्धि हो सकती है. बावजूद इसके लोगों में इसका भय नहीं है और न ही जागरुकता या सतर्कता देखी जा रही है.