शेखपुरा: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरे भारत में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर विभिन्न प्रकार के अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा भी जिले भर में रोको-टोको अभियान के तहत बिना मास्क पहन कर घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है, लेकिन, प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर जाति, आवासीय, आय का आवेदन जमा करने को लेकर लगातार भीड़ लग रही है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ने लगी है.
बिना मास्क के कार्यालयों में पहुंच रहे लोग
बता दें कि लोग बिना मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं. वहीं, कार्यलय में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को लेकर सुरक्षा गार्ड को भी तैनात नहीं किया गया है. सुरक्षा गार्ड नहीं रहने के कारण लोग आवेदन जमा करने को लेकर धक्का-मुक्की करते दिख रहे है. वहीं, कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि परीक्षा फार्म भरने के लिए जाति, आय और आवसीय प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है, लेकिन सुविधा नहीं रहने के कारण खासकर उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.