शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले में कोचिंग संस्थानों और स्कूलों के पास जमा रहने वालेमनचलों पर (Crime In Sheikhpura) शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने एक बार फिर से 'ऑपरेशन मजनूं' की शुरुआत की (Operation Majnu Of Shiekhpura Police) है. ऑपरेशन मजनूं की टीम में दो महिला एसआई और 8 महिला कॉन्सटेबल की प्रतिनियुक्ति की गई है. ये सिविल ड्रेस में छात्राओं की तरह जिले के कोचिंग एवं स्कूलों के पास मनचलों पर नजर रखेंगी. वहीं, ऑपरेशन के पहले ही दिन तीन मनचलों को पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें-रोहतास में सनकी पति ने पत्नी के बाल काटे, बीबी के नौकरी करने से था नाराज, SP ने दिए FIR के निर्देश
शेखपुरा में मनचलों पर कार्रवाई के सख्त निर्देश:शेखपुरा थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि आए दिन कोचिंग और स्कूल जाने और आने के समय वहां से निकलने के दौरान छात्राओं पर मनचलों द्वारा फब्तियां कसी जातीं हैं. कई बार इस तरह की शिकायत पुलिस अधीक्षक के सामने आयी हैं. जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के.शर्मा के निर्देश पर एक बार फिर से जिले में 'ऑपरेशन मजनूं' की शुरुआत की गई है. टीम में शामिल महिला अधिकारियों को स्कूल और कोचिंग संस्थानों के आसपास लगातार अभियान चलाकर वहां जमे में रहने वाले मनचलों को पकड़ने का सख्त निर्देश दिया गया है. इस तरह के अभियान चलाने से छात्राओं को छेड़खानी का शिकार नहीं होना पड़ेगा.
पहले दिन 'ऑपरेशन मजनूं' अभियान में तीन मनचले धराये:बता दें कि पहले दिन हीएसपी के निर्देश पर ऑपरेशन मजनूं के तहत टीम ने 3 मनचलों को पकड़ा है. कोचिंग संस्थानों एवं स्कूलों के आस पास चक्कर लगाने वाले मजनुओं को दबोचने के लिए टीम ने गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया. इस दौरान शेखपुरा के कच्ची रोड, गिरिहिंडा चौक, चांदनी चौक, कटरा चौक, खांड पर, दल्लू चौक स्थित कोचिंग और स्कूलों के पास अभियान चलाया गया. इस कड़ी छेड़खानी करने वाले तीन मजनुओं को टीम ने पकड़ा और शेखपुरा थाने लेकर पहुंची वहीं जब उनसे पूछताछ की गई बाद में पुलिस ने युवकों को के परिजनों को बुलाकर कड़ी चेतावनी देते हुए बांड भरवाकर छोड़ा.