शेखपुरा: कोरोना महामारी के बीच शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में दो मरीज इलाज के आभाव में तड़प रहे थे. वहीं, विधायक के पूछने पर मरीज के परिजनों ने बताया कि चार घंटे से कोई डॉक्टर देखने नहीं आया है. वहीं एक मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया.
सिविल सर्जन ने नहीं की कॉल रिसीव
वहीं, विधायक ने सिविल सर्जन एवं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को फोन किया लेकिन उनका फोन नहीं उठाया. जिसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी को फोन किया तो जल्द ही डॉक्टर भेजने की बात कही. इसके बाद भी मौके पर कोई डॉक्टर सदर अस्पताल नहीं पहुंचा.