शेखपुरा: जिले में आए दिन लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर एसपी ने पुलिस गश्ती को बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसके बावजूद भी लगातार बरबीघा, शेखपुरा, शेखोपुरसराय, चेवाड़ा सहित विभिन्न स्थानों पर दुकानों और घरों में चोरी की घटना की सूचना मिल रही है. ताजा मामला सदर थाना अंतर्गत माहुरी टोला की है. जहां बंद घर का दरवाजा तोड़कर लाखों की चोरी की गई है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात्रि सदर थाना अंतर्गत माहुरी टोला के वार्ड नंबर 10 में चोरों ने 4 महीने से बंद पड़े घर के दरवाजा को तोड़कर लगभग एक लाख से अधिक की सामग्री की चोरी कर ली गई है. जिसको लेकर पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानाबीन जारी कर दी है. इलाक में छापेमारी कर चोरी की गिरफ्तारी में जुटी है.