बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: 4 महीने से बंद पड़े घर में ताला तोड़कर एक लाख से अधिक की चोरी - stolen by breaking lock in Sheikhpura

जिले में शुक्रवार की देर रात्रि सदर थाना अंतर्गत माहुरी टोला के वार्ड नंबर 10 में चोरों ने 4 महीने से बंद पड़े घर का दरवाजा को तोड़कर एक लाख से अधिक की सामग्री की चोरी की गई.

One lakh stolen by breaking lock in closed house in Shiekhpura
One lakh stolen by breaking lock in closed house in Shiekhpura

By

Published : Jan 30, 2021, 10:48 PM IST

शेखपुरा: जिले में आए दिन लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर एसपी ने पुलिस गश्ती को बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसके बावजूद भी लगातार बरबीघा, शेखपुरा, शेखोपुरसराय, चेवाड़ा सहित विभिन्न स्थानों पर दुकानों और घरों में चोरी की घटना की सूचना मिल रही है. ताजा मामला सदर थाना अंतर्गत माहुरी टोला की है. जहां बंद घर का दरवाजा तोड़कर लाखों की चोरी की गई है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात्रि सदर थाना अंतर्गत माहुरी टोला के वार्ड नंबर 10 में चोरों ने 4 महीने से बंद पड़े घर के दरवाजा को तोड़कर लगभग एक लाख से अधिक की सामग्री की चोरी कर ली गई है. जिसको लेकर पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानाबीन जारी कर दी है. इलाक में छापेमारी कर चोरी की गिरफ्तारी में जुटी है.

यह भी पढ़ें -नवादाः दीवार काटकर लाखों की संपत्ति चोरी, नाराज लोगों ने किया सड़क जाम

जेवरात सहित अन्य सामान चोरी
इस बाबत शंभू कुमार ने बताया कि उसके भाई रूपलाल प्रसाद साव पिछले 4 महीने से दिल्ली में रहकर कार्य कर जीवन-यापन कर रहे थे. वहीं पिछले 4 महीने से उनके घर में ताला लगा हुआ था. लेकिन शुक्रवार की सुबह जब वह देखा तो उसके घर का ताला टूटा हुआ पाया. जिसको लेकर सदर थाना को सूचित किया गया. इसके साथ ही अपने भाई रूपलाल प्रसाद को सूचना दी. जहां उन्होंने बताया कि घर से 1 लाख से अधिक के जेवरात सहित अन्य सामान चोरी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details