बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: नदी में नहाने गए दो बच्चे डूबे, राजद नेता के पौत्र की मौत - राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट

शेखपुरा स्थित घाटकुसुम्भा प्रखंड के हरूहर नदी में नहाने के दौरान 2 बच्चे पानी में डूब गए. जिसमे से एक की मौत हो गई. वहीं, दूसरे बच्चे को गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया है.

sheikhpura
sheikhpurasheikhpura

By

Published : Jun 23, 2020, 2:15 PM IST

शेखपुराःजिला अंतर्गत घाटकुसुम्भा प्रखंड के कोयला गांव के हरूहर नदी में नहाने के दौरान दो बच्चे डूब गए. जिसमें एक की मौत सदर अस्पताल लाने के दौरान हो गयी. जबकि दूसरे बच्चे को गंभीर अवस्था में पटना रेफर किया गया. दोनों बच्चों स्थानीय राजद नेता के पौत्र और भतीजा है और उनकी माता के श्राद्धकर्म में आया हुआ था. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

देखें पूरी रिपोर्ट

नदी में नहाने के दौरान दो बच्चे डूबे
घटना के बारे में जानकारी देते हुए राजद नेता हीरा साव ने बताया कि उनकी माता की कुछ दिन पहले मृत्यु हो गई थी. जिसके श्राद्धकर्म में कई रिश्तेदार आये हुए थे. सोमवार की सुबह उनके 10 वर्षीय पौत्र नीतीश कुमार और 12 वर्षीय भतीजा गौरव कुमार घर के पास ही हरूहर नदी में नहाने गए थे. नदी गहरा रहने के कारण दोनों डूबने लगे. उक्त बच्चों की ओर से शोर मचाने पर ग्रामीणों ने नदी में कूदकर दोनों को बाहर निकाला. जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने नीतीश कुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि गौरव कुमार को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है.

एक बच्चे की मौत
वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट ने मृतक के परिवारों को सांत्वना दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details