शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले में भी कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रॉन (New variant of Corona Omicron) ने दस्तक दे दी है. इसकी पुष्टि आरटीपीसीआर जांच से हुई है. ओमीक्रॉन के नए संक्रमित मिलने (Omicron infected found in Sheikhpura) से जिले में हड़कंप मच गया है लेकिन राहत की बात यह है कि उक्त संक्रमित 4 दिनों में ही निगेटिव हो गए हैं. वहीं, सोमवार को विभिन्न माध्यमों से किए गए जांच में सिविल सर्जन के साथ-साथ दो एएनएम को कोरोना संक्रमित पाया गया. वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूची में आरटीपीसीआर जांच से कुल 22 संक्रमित मिले हैं.
ये भी पढ़ें: शेखपुरा में कोरोना विस्फोट: स्टेशन प्रबंधक, 5 जीआरपी समेत 21 लोगों में कोरोना की पुष्टि
गौरतलब है कि जिले में पिछले एक सप्ताह से कोरोना का संक्रमण काफी तेजी फैला है. इससे जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गयी है. इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि 4 दिन पूर्व कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे. जिसे जीनोम जांच के लिए पटना भेजा गया. जहां नए वेरिएंट ओमीक्रॉन की पुष्टि की गई लेकिन सोमवार को पुनः जांच में ओमीक्रॉन से संक्रमित मरीज काे नेगेटिव पाया गया. इससे स्वास्थ्य विभाग राहत महसूस कर रहा है. वहीं बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में युद्ध स्तर पर कोरोना जांच अभियान चलाया जा रहा है.