शेखपुरा: कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारी शनिवार को डीएम-एसपी के साथ बिना मास्क लगाए ही घूमते पाए गए. दरअसल, शनिवार को डीएम इनायत खान और एसपी दयाशंकर चेवाड़ा में बन रहे प्रखंड स्तरीय क्वॉरंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे थे.इस दौरान उनके साथ कई आला अधिकारी भी पहुंचे जिनमें से अधिकांश ने मास्क तक नहीं लगाया था.
शेखपुरा: कानून बनाने वालों ने ही किया उल्लंघन, क्वॉरंटाइन सेंटर में बिना मास्क लगाए पहुंचे अधिकारी - एसपी दयाशंकर
कानून बनाने वाले अधिकारी ही कानून तोड़ते नजर आए. जिले के वरीय अधिकारियों का इस तरह कोरोना वायरस के प्रति लापरवाही बरतना आम जनता के लिए भी घातक साबित हो सकता है.
क्वॉरंटाइन सेंटर में बिना मास्क लगाए पहुंचे अधिकारी
अधिकारियों ने खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई, जबकि जिला प्रशासन बिना मास्क लगाकर सड़कों पर चलने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का आदेश पहले ही जारी कर चुका है. बावजूद इसके उन्हीं के अधिकारी इस नियम को धता बताते हुए क्वॉरंटाइन सेंटर में बिना मास्क लगाए ही कैमरे में कैद हो गए.
बीडीओ से लेकर मुखिया तक ने नहीं लगाया मास्क
कानून बनाने वाले अधिकारी ही कानून तोड़ते नजर आए. जिले के वरीय अधिकारियों का इस तरह कोरोना वायरस के प्रति लापरवाही बरतना आम जनता के लिए भी घातक साबित हो सकता है. डीएम-एसपी के साथ बीडीओ सुनील कुमार, सीओ भाग्य नारायण रॉय, मुखिया दयानंद चौधरी बिना मास्क लगाए ही घूमते नजर आए.