शेखपुरा: मटोखर स्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी में औचक छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान बाल कैदियों के पास से दो मोबाइल, गांजा, भांग, गुटखा और खैनी का डिब्बा जब्त किया गया है. कैदियों से आपत्तिजनक सामान मिलने पर इस प्लेस आफ सेफ्टी के अधीक्षक और कर्मियों का बयान दर्ज कर उससे स्पष्टीकरण मांगा गया है. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे एएसडीओ राजीव कुमार, डीएसपी राजवंश सिंह, एसडीओ निशांत और सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई डॉ. अर्चना कुमारी ने की.
बाल कैदियों के कमरे से मिले आपत्तिजनक सामान
निरीक्षण के दौरान बाल कैदियों के कमरे से आपत्तिजनक सामान मिलने पर वहां कार्यरत कर्मियों को जमकर फटकार लगायी गयी. उनके खिलाफ प्रतिवेदन जिलाधिकारी को भेजने की बात एसडीओ निशांत ने की. उन्होंने बताया कि बाल कैदियों के पास से मोबाइल, गांजा आदि मिलना बेहद गंभीर मामला है.
पढ़ें:गया: हथियार के बल पर लुटेरों ने बंधक बनाकर की लाखों की लूट
लिहाजा सामान आपूर्ति करने वाले कर्मियों की पहचान कर उस पर कार्रवाई करने की बात की जा रही है. हालांकि रिपोर्ट अभी गोपनीय है. कार्रवाई के बाद ही दोषी कर्मियों के नाम का खुलासा हो पायेगा. इस दौरान सभी बाल कैदियों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि आपत्तिजनक सामान रखना गैरकानूनी है. इसके लिए उसे दंडित भी किया जा सकता है.
पहले भी सात बाल कैदी दीवार फांदकर हो चुके हैं फरार
तीन साल पहले सुरक्षित स्थान से रात में एक साथ नौ बाल कैदी फरार हो गए थे. जिसको लेकर सघन जांच कराई गयी थी और उसमें तीन कर्मी बर्खास्त किये गए थे. वर्तमान में कुल प्लेस ऑफ सेफ्टी में 71 बाल कैदी आवासित हैं, जो विभिन्न जघन्य कांडों के आरोपी हैं. उक्त सभी बाल कैदी विभिन्न जिलों के रहने वाले बताए जाते हैं.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में बाल गृह और बालिका गृह काफी चर्चा में रहा है. हाल ही में शेखपुरा की एक बालिका जो बेगूसराय बालिका गृह में आवासित थी. आत्महत्या कर ली थी, जिसको लेकर काफी चर्चाएं हो रही है.