शेखपुरा:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के शेखपुरा जिले में पांचवें चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. आज (गुरुवार) से सदर प्रखंड पूर्वी क्षेत्र के जिला परिषद क्षेत्र संख्या चार के लिए नामांकन प्रारंभ हुआ, जो 6 अक्टूबर तक जारी रहेगा.
इन्हें भी पढ़ें- धनरुआ पंचायत चुनाव के लिए नामकंन शुरू, पर्चा दाखिले के लिए बनाए गए 12 काउंटर
जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. अनुमंडल व प्रखंड कार्यालयों के सुरक्षा को लेकर बेरिकेडिंग लगाये गए हैं. सदर प्रखंड शेखपुरा के इस क्षेत्र में जिला परिषद के 1, मुखिया व सरपंच के लिए 8-8, पंचायत समिति के 10 एवं वार्ड एवं पंच सदस्यों के लिए 95 पदों पर चुनाव होंगे. ज्ञात हो कि मुखिया, सरपंच, वार्ड, पंचायत समिति सदस्य, पंच सदस्य के लिए प्रखंड कार्यालय में नामांकन होंगे.
इन्हें भी पढ़ें- करोड़ों की ठगी करने वाले 6 साइबर अपराधियों को मुंबई पुलिस ने पटना से किया गिरफ्तार
सभी पदों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गए हैं. जबकि जिला परिषद के लिए नामांकन अनुमंडल कार्यालय में होगा. सदर प्रखंड पूर्वी क्षेत्र जिला परिषद क्षेत्र संख्या चार के 8 पंचायतों में लगभग 50 हजार मतदाता 95 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे. इसके लिए 3 सहायक मतदान केंद्र भी बनाये गए है. नामांकन के पश्चात 9 अक्टूबर को स्क्रूटनी एवं नाम वापसी होगा. प्रतीक चिह्न का वितरण 11 अक्टूबर को होगा.
जिले में पंचायत चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 3,59,497 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1,72,070 है जबकि पुरूष मतदाताओं की सांख्या 1,87,305 है. पंचायत चुनाव को लेकर 652 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिसमें मूल मतदान केंद्रों की संख्या 631 है. जबकि सहायक मतदान केंद्रों की संख्या 21 है.
इसकी जानकारी देते हुए पंचायती राज पदाधिकारी अपूर्व कुमार मधुकर ने बताया कि आज से नामांकन शुरू है, शेखपुरा प्रखंड पूर्वी में 98 बूथ बनाये गये हैं. इनमें 95 मूल मतदान केंद्र हैं जबकि 3 सहायक मतदान केंद्र हैं. प्रखंडों में चुनाव को लेकर शेखपुरा में 98, शेखोपुरसराय में 64, चेवाड़ा में 86, बरबीघा में 118, अरियरी में 149, घाटकुसुम्भा में 60 एवं शेखपुरा जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 में 77 मतदान केंद्र बनाए गए है. चुनाव नजदीक आते ही शेखपुरा प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में लिए आठों पंचायत में विभिन्न पदों को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है. खास करके शेखपुरा पूर्वी जिला परिषद के लिये कई उम्मीदवार मैदान में आ चुके हैं.