बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन शुरू, पहले दिन इतने लोगों ने दाखिल किया पर्चा

शेखपुरा की घाटकुसुंभा प्रखंड और चेवाड़ा प्रखंड विभिन्न पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन के पहले दिन 8 अध्यक्ष और 31 प्रबंध समिति सदस्य पद के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.

Sheikhpura
शेखपुरा में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरु

By

Published : Jan 30, 2021, 10:09 PM IST

शेखपुरा: घाटकुसुंभा प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष और प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू की गई. नामांकन के पहले दिन 6 अध्यक्ष और 12 कार्यकारणी सदस्य पद के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. उक्त जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ दीपक कुमार कौशिक ने दी.

घाटकुसुंभा प्रखंड में इतने लोगों ने भरा पर्चा
बीडीओ ने बताया कि डीहकुसुंभा पैक्स के लिए अध्यक्ष पद पर 2 लोगों में महेश कुमार और रामस्वरूप महतो ने अपना नामांकन दर्ज कराया. वहीं, प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए 1 उम्मीदवार रघुनंदन प्रसाद ने नामांकन कराया. जबकि, भदौसी पैक्स के अध्यक्ष पद सहित प्रबंध समिति सदस्य के लिए 15 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार ने भी नामांकन किया.

चेवाड़ा प्रखंड में इतने लोगों ने भरा पर्चा
वहीं, चेवाड़ा प्रखंड में पैक्स चुनाव में नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 2 और प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए 19 लोगों ने पर्चा भरा. इस बाबत जानकारी देते हुए निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड की लोहान पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 1 और प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए 11 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, लहना पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 1 और सदस्य पद के लिए 8 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जबकि, चकंद्र पंचायत में पहले दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ.

निर्वाचन कार्यक्रम

  • नामांकन पर्चा दाखिल करने की तिथि- 30 जनवरी से 2 फरवरी तक
  • नामांकन पत्रों की जांच - तीन एवं चार फरवरी
  • नाम वापसी और प्रतीक आवंटन की तिथि- 6 फरवरी
  • मतदान 15 फरवरी (6:30 से 4:30 बजे तक)
  • मतगणना- 15 फरवरी (मतदान के तुरंत बाद)

ABOUT THE AUTHOR

...view details