बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: जमींदोज हुआ नवनर्मिति प्याऊ, घटिया क्वालिटी के सामान के इस्तेमाल से हुआ हादसा - बिहार सरकार

सरकारी कार्यों में लापरवाही का ताजा नमूना शेखपुरा में देखने को मिला. जहां नवनिर्मित प्याऊ देखते-देखते जमींदोज हो गया.

शेखपुरा
शेखपुरा

By

Published : Oct 19, 2020, 8:46 PM IST

शेखपुरा:जिले में भ्रष्टाचार किस कदर हावी है इसका अंदाजा शेखपुरा-लखीसराय पथ के एकसारी मोड़ के समीप जमींदोज पड़े नवनिर्मित प्याऊ केंद्र से लगाया जा सकता है. दरअसल, एकसारी मोड़ के पास राहगीरों के शुद्ध पेयजल मिल सके इस उद्देश्य से प्याऊ केंद्र का निर्माण किया जा रहा था. लेकिन लोगों को इसका लाभ मिलता इससे पहले ही ये ध्वस्त हो गया.

बताया जाता है कि संवेदक की ओर प्याऊ केंद्र के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिस कारण यह जमींदोज हो गया है. जब इसकी जानकारी नगर परिषद के जेई मनीष कुमार से लेने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल बंद पाया गया.

मुख्य पार्षद ने दी जानकारी
इस मामले में मुख्य पार्षद कुमकुम भारती ने बताया कि उक्त प्याऊ केंद्र को अभी तक संवेदक के द्वारा हैंड ओवर नहीं किया गया है. हालांकि उन्हें प्याऊ केंद्र जमींदोज होने की सूचना मिली है. जिसकी जांच कराई जाएगी और गुणवत्ता पूर्ण कार्य रहने पर उसे हैण्ड ओवर लिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details