बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: शेखपुरा के छह पंचायतों में मुखिया पद पर चार नए प्रत्याशी ने दर्ज की जीत, जिला परिषद भी बदले - etv bharat today news

शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड में पंचायत चुनाव के सातवें चरण के मतदान के बाद आए परिणाम आ गये हैं. प्रखंड के छह पंचायतों में से चार पंचायत में नए प्रत्याशी की जीत हुई है. वहीं दो पंचायत में निवर्तमान मुखिया ने दुबारा जीत दर्ज की है. पढ़ें पूरी खबर.

panchayat election in Shiekhpura
शेखपुरा के चेवाड़ा प्रखंड के छह में चार पंचायत में नए प्रत्याशी ने दर्ज की जीत

By

Published : Nov 17, 2021, 9:55 PM IST

शेखपुरा:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election in Bihar) चल रहा है. अबतक सात चरण का मतदान समाप्त हो गया है. बुधवार को सातवें चरण का मतगणना हुआ. शेखपुरा जिले में सातवें चरण में हुए चुनाव की मतगणना शहर के डायट के काउंटिंग सेंटर में संपन्न हुआ. मतगणना (Counting Of Votes) के बाद सभी छह पंचायतों के परिणाम में वोटरों के मूड में बदलाव का स्पष्ट संकेत दिखा.

ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनावः गुरुवार को भी जारी रहेगी 7वें चरण की मतगणना

चेवाड़ा प्रखंड के सभी छह पंचायतों के मुखिया पद के आए परिणाम में चार पुराने चेहरों की छुट्टी हो गई, जबकि लोहान पंचायत के निवर्तमान मुखिया संजीव कुमार पर वोटरों ने एक बार फिर से भरोसा जताया और वे चुनाव जीत गए. इसी प्रकार चकन्दरा पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता रवि सिंह की पत्नी और निवर्तमान मुखिया सुनीता देवी भी वोटरों के भरोसे को फिर से जीतने में कामयाब रहीं और वे दूसरी बार मुखिया निर्वाचित घोषित की गईं.

जिला परिषद की एकमात्र सीट पर पुराने सदस्य की छुट्टी कर वोटरों ने नए चेहरे को मौका दिया है. जिला परिषद के लिए पहली बार चुनाव लड़ रहे शिक्षक पंकज कुमार ने वीरेंद्र साव को हराकर जीत दर्ज किया. जीत के बाद समर्थकों के द्वारा मतगणना केंद्र से बाहर निकलते ही फूल मालाओं से लादकर भव्य रैली निकाली गई और विजेताओं के जमकर नारे लगाए गए. इस दौरान शहर के स्टेशन रोड सहित विभिन्न स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही. हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा मतगणना केंद्र के समीप बड़ी संख्या में सुरक्षा बल को तैनात किया गया था.

चेवाड़ा प्रखंड के सियानी पंचायत में मुखिया पद पर लक्ष्मी मित्री ने जीत दर्ज की. उन्हें 1010 वोट मिला. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मदन साह को 758 वोट मिले. लक्ष्मी मिस्त्री 252 वोट के अंतर से विजयी हुए. वहीं लोहान पंचायत से संजीव कुमार ने जीत दर्ज की. उन्हें 1690 मत प्राप्त हुए. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी गीता देवी को 1605 वोट मिले. संजीव कुमार 85 वोट के अंतर से विजयी हुए.

एकरामा पंचायत से हरिनंदन प्रसाद सिंह ने 22 वोट के अंतर से जीत दर्ज की. उन्हें 1320 वोट मिला. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शम्भू यादव को 1298 वोट मिले. चकन्दरा पंचायत से सुनीता देवी 692 वोट के अंतर से जीत दर्ज की. उन्हें 1066 वोट मिले. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी गुलाम आसमीन को 1074 मत प्राप्त हुए. इसी प्रकार छठियारा पंचायत से फूल कुमारी 130 वोट से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 2108 वोट मिला. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सकुंती देवी को 1978 वोट मिला.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव: वोटिंग के दौरान लोक सेवक पर हमला करनेवाले 7 लोग गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

लहना पंचायत से भरत कुमार यादव ने जीत दर्ज की. उन्हें कुल 1676 वोट मिला. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी धर्मेंद्र महतो को 951 वोट मिला. यहां जीत का अंतर 725 वोट का रहा. चेवाड़ा प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के पद पर पंकज कुमार ने जीत दर्ज की. उन्हें 13222 मत मिला. वहीं उनके प्रतिद्वंदी वीरेंद्र साव को 6357 वोट मिला. यहां जीत का अंतर 7165 वोट का रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details