शेखपुरा:''चौबे जी गए थे छब्बे बनने और दुबे बनकर लौटे'' यह कहावत बिहार के शेखपुरा(Shiekhpura) में चरितार्थ होते देखने को मिली. दरअसल, बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 4 के चन्दूकुआं निवासी सुनील कुमार ने जुलाई में अपने पड़ोसियों के खिलाफ अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें बताया कि उसने अपनी जमीन पर नवनिर्मित मकान बनाया है, जबकि मेरे घर तक जाने वाले रास्ते में मेरे पड़ोसियों ने अवैध रूप से पुष्टा का निर्माण कर दिया गया है. जिसकी वजह से मेरे घर तक दो पहिया वाहन और ठेले के आने में भी समस्या हो रही है.
ये भी पढ़ें-संभल जाइये मुखिया जी.. स्वागत के लिए नाराज ग्रामीणों ने की है जूते और चप्पल की बैरिकेडिंग
सुनील कुमार ने कहा कि मेरा नया मकान वार्ड संख्या 3 के डगरपर मोहल्ले में है, जिसके सामने आम रास्ता है. जिस पर मोहल्ले के कपिल प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, महंत प्रसाद, अनिल प्रसाद और शंकर प्रसाद ने आम रास्ता पर अतिक्रमण कर पुष्टा का निर्माण कर लिया है. दायर परिवाद के आलोक में अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी ने नगर परिषद बरबीघा के द्वारा गली का नापी करवाया गया. मापी प्रतिवेदन के आधार पर बरबीघा ईओ ने सभी व्यक्तियों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया लेकिन उन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया.