शेखपुरा:कोरोना महामारी को लेकर सांसद सह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के कार्यकर्ता और नेताओं से बात की. उन्होंने जिले का हालचाल लिया. साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
शेखपुरा: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चिराग पासवान ने जाना जिले का हाल
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जिले का हालचाल जाना और पार्टी के कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने दूसरे प्रदेश से आने वाले प्रवासी मजदूरों की हरसंभव मदद करने की अपील की.
इस वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान चिराग पासवान ने पार्टी के कार्यकर्तओं से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की. वहीं, उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने के निर्देश दिए. साथ ही कार्यकर्तओं को मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करने की नसीहत दी.
गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने के निर्देश
इस मौके पर चिराग पासवान ने शेखपुरा जिले के जिलाध्यक्ष से इमाम गजाली से बातचीत कर जिले में गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से दिए जाने वाले राशन के वितरण में अगर पीडीएस दुकानदार कोई गड़बड़ी करते हैं या किसी प्रकार की कोई शिकायत मिलती है तो तुरंत जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को सूचित करें. इसके साथ ही उन्होंने दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूर और लोगों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिया.