शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा के सदर प्रखंड अंतर्गत गवय गांव में लगभग 76 वर्षों से मां कालीकी प्रतिमा स्थापित की जा रही है. आजादी के बाद से यहां लगातार मूर्ति स्थापित हो रही है. इस कार्यक्रम में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्घाटन बुधवार को नवादा लोकसभा के सांसद चंदन सिंह ने फीता काटकर किया. गांव पहुंचने पर सांसद का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया.
सांसद ने काली मंदिर में की पूजा: सांसद चंदन सिंह ने काली मंदिर में पूजा अर्चना कर मां काली का आशीर्वाद लिया. पूजा अर्चना के बाद वे दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे. काली मां की प्रतिमा के बगल में ही अष्टभुजी दुर्गा मंदिर भी स्थापित है, जिसका निर्माण कार्य कई वर्षों से लगातार जारी है. मंदिर में अलग-अलग जगहों के लोग चंदा इकट्ठा करते हुए मंदिर का निर्माण कार्य कर रहे हैं, जिसमें कुछ जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने भी सहयोग दिया है.
कई वर्षों से दंगल का आयोजन: गांव में काली पूजा के आयोजन के मौके पर कई वर्षों से दंगल का आयोजन भी किया जाता रहा है. इस बार इस दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने नवादा लोकसभा सांसद चंदन सिंह पहुंचे. इस दंगल प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, बंगाल और उत्तर प्रदेश के अलावे अन्य जगहों से नामी ग्रामी पहलवान पहुंचते हैं और प्रतियोगिता में शामिल होते हैं. जीतने वाले प्रतिभागी को ट्रॉफी के साथ नगद उपहार दिया जाता है.
मूर्ति स्थापित करने के लिए लॉटरी: गवय गांव में आयोजित होने वाले मां काली की प्रतिमा को मनोकामना पूर्ण देवी भी कहा जाता है. कहा जाता है कि श्रद्धाभाव से मनोकामना मांगने वाले लोगों की हर मनोकामना पूरी होती है. यही कारण है कि मूर्ति स्थापित करने के लिए लोगों की लॉटरी कराई जाती है. प्रत्येक वर्ष गांव के अलावा आसपास के जगह के लोग भी इस लॉटरी में हिस्सा लेते हैं. इस बार संजय सिंह ने मूर्ति बनाने का खर्च उठाया है.