बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुराः जिले के 9 हजार से अधिक युवाओं को लगा टीका का पहला डोज - शेखपुरा में कोरोना के मामले

शेखपुरा जिले में लोगों को बीच, खासकर युवाओं के बीच कोरोना माहामारी को लेकर जागरूकता देखने को मिल रही है. यही कारण है कि जिले के 9000 से भी ज्यादा चुवाओं को कोरोना के टीके का पहला डोज लग गया है.

sheikhpura
9 हजार से अधिक युवाओं को लगा टीका

By

Published : May 28, 2021, 4:42 AM IST

शेखपुराःटीकाकरणको लेकर ज्यादातर लोगों के मन में व्याप्त संशय दूर होने लगा है. जिसके कारण लोग अपना टीका लेने के लिए तत्पर दिख रहे हैं. इसी क्रम में जिले में 18 से लेकर 44 वर्ष तक के लोगों के लिए बीते 9 मई से टीकाकरण अभियान चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग जिले के सभी प्रखंडों में 15 स्थानों पर टीकाकरण सत्र का संचालन कर रहा है. जिसमें अब तक 9000 से भी अधिक युवाओं ने टीके का पहला डोज ले लिया है. जबकि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले के 47,651 लोगों को टीका दिया जा चुका है.

इसे भी पढ़ेंःकोरोना मरीजों का मनोबल बढ़ाने के लिए स्वास्थकर्मियों ने चुना रोचक विकल्प

कोरोना को लेकर जागरूक दिखें लोग
वहीं, गुरुवार को तेज आंधी बारिश के बावजूद भी निर्धारित सत्र स्थलों पर टीका लेने वाले युवाओं की भीड़ देखने को मिली. हालांकि, इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि पहले की अपेक्षा लोगों में कोविड-19 के सामान्य नियमों को लेकर भी जागरूकता बढ़ी है. इसलिए केंद्रों पर लाभार्थी मास्क पहनकर कर आ रहे हैं और शारीरिक दूरी का पालन भी कर रहे हैं. लोगों की जागरुकता और प्रशासन की सजगता की बदौलत ही जिले में संक्रमण की रफ्तार को कम किया जा सका है.

अपने निर्धारित समय पर जुट रहे हैं युवा : सीएस
सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव में वैक्सीन की अहमियत से अब ज्यादातर लोग रूबरू हो चुके हैं. यहीं कारण है कि जिले के प्रत्येक टीका केन्द्रों पर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. युवाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के समय ही एप्वाइंटमेंट का समय बता दिया जा रहा है.

वहीं अब केंद्र पर ही युवाओं का रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है. जिस कारण ज्यादातर युवा अपने निर्धारित समय पर जुट रहे हैं. जिससे बेवजह भीड़ लगने व सम्भावित संक्रमण के खतरे की संभावना भी घटा है.

उन्होंने कहा कि सत्र स्थलों पर कोविड-19 के खिलाफ बताए गए नियमों व निर्देशों के बैनर व पोस्टर लगाए गए हैं. ताकी आने वाले लाभार्थी मास्क पहनकर आएं और सामाजिक दूरी का पालन करें. दूसरी ओर, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी टीकाकृत किया जा रहा है. जिनके लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा केंद्र पर भी मौजूद है.

12 से 16 सप्ताह के बीच लेना है दूसरा डोज
जिला वैक्सीन कोल्ड चैन प्रबंधक ने बताया कि पहला डोज लेने के बाद दूसरा डोज लेना अनिवार्य है. इसके लिए सरकार ने 12 से 16 सप्ताह का समय निर्धारित किया है. जिसका न केवल 18+ बल्कि 45+ के लाभार्थियों को भी पालन करना होगा. इसलिए कोरोना टीका का दूसरा डोज 12 सप्ताह के बाद लेना न भूलें. जब-तक लाभार्थी टीके का दोनों डोज नहीं ले लेते हैं, तब-तक आपके टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि दोनो डोज लिए बगैर लोग कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित नहीं रहेंगे. इसलिए टीके का दूसरा डोज समय पर निश्चित तौर पर ले. इसके अलावा कोरोना का टीका ले लेने के बाद भी गाइडलाइन का पालन करते रहें. घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनें और सामाजिक दूरी का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details