शेखपुराःटीकाकरणको लेकर ज्यादातर लोगों के मन में व्याप्त संशय दूर होने लगा है. जिसके कारण लोग अपना टीका लेने के लिए तत्पर दिख रहे हैं. इसी क्रम में जिले में 18 से लेकर 44 वर्ष तक के लोगों के लिए बीते 9 मई से टीकाकरण अभियान चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग जिले के सभी प्रखंडों में 15 स्थानों पर टीकाकरण सत्र का संचालन कर रहा है. जिसमें अब तक 9000 से भी अधिक युवाओं ने टीके का पहला डोज ले लिया है. जबकि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले के 47,651 लोगों को टीका दिया जा चुका है.
इसे भी पढ़ेंःकोरोना मरीजों का मनोबल बढ़ाने के लिए स्वास्थकर्मियों ने चुना रोचक विकल्प
कोरोना को लेकर जागरूक दिखें लोग
वहीं, गुरुवार को तेज आंधी बारिश के बावजूद भी निर्धारित सत्र स्थलों पर टीका लेने वाले युवाओं की भीड़ देखने को मिली. हालांकि, इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि पहले की अपेक्षा लोगों में कोविड-19 के सामान्य नियमों को लेकर भी जागरूकता बढ़ी है. इसलिए केंद्रों पर लाभार्थी मास्क पहनकर कर आ रहे हैं और शारीरिक दूरी का पालन भी कर रहे हैं. लोगों की जागरुकता और प्रशासन की सजगता की बदौलत ही जिले में संक्रमण की रफ्तार को कम किया जा सका है.
अपने निर्धारित समय पर जुट रहे हैं युवा : सीएस
सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव में वैक्सीन की अहमियत से अब ज्यादातर लोग रूबरू हो चुके हैं. यहीं कारण है कि जिले के प्रत्येक टीका केन्द्रों पर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. युवाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के समय ही एप्वाइंटमेंट का समय बता दिया जा रहा है.