शेखपुरा: जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत करकी गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में गुणवत्ताहीन भोजन खाने से एक दर्जन से अधिक प्रवासी बीमार हो गए. बीमार हुए सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं कई प्रवासी मजदूरों का इलाज क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ही कराया जा रहा है.
शेखपुरा: गुणवत्ताहीन भोजन खाने से एक दर्जन से अधिक प्रवासी बीमार, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज - quarantine center
करकी क्वारेंटाइन सेंटर पर गुणवत्ताहीन भोजन खाने से बीमार हुए एक दर्जन से अधिक प्रवासी मजदूरों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
बता दें कि बाहर से आए कई प्रवासियों को करकी गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में आइसोलेट किया गया है. यहां गुरुवार की देर शाम भोजन के रूप में दाल, चावल और सब्जी दिया गया. भोजन करने के बाद सभी प्रवासी सो गए. देर रात करीब 2 बजे कई प्रवासी मजदूरों की अचानक तबीयत खराब होनी शुरू हो गयी. प्रवासियों को बेचैनी होने लगी. बाद में इन्हें उल्टी, दस्त, और भारी सरदर्द होने लगा. इस दौरान प्रवासियों ने जब शोर मचाया तो अन्य प्रवासियों ने आनन-फानन में क्वॉरेंटाइन प्रभारी को सूचना दी.
घंटो फर्श पर तड़पते रहे कई प्रवासी
आनन-फानन में एक दर्जन से अधिक प्रवासियों को गंभीर अवस्था में एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी प्रवासियों का इलाज किया जा रहा है. प्रवासियों ने बताया कि खराब भोजन खाने के बाद देर रात अचानक लोगों की तबियत बिगड़ने लगी. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल पहुंचने के घंटों बाद भी हमारा इलाज नहीं किया गया. इस दौरान कई लोग अस्पताल के बाहर आपातकालीन गेट के समीप फर्श पर तड़पते रहे. वहीं, गुणवत्ताहीन खाने की बात से अरियरी बीडीओ सुनील कुमार ने इंकार करते हुए कहा कि सभी लोगों बेहतर खाना दिया गया था.