शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में 88 करोड़ की लागत से बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज (Engineering College Construction in Sheikhpura) का निरीक्षण करने पहुंचे शेखपुरा विधायक विजय सम्राट (Sheikhpura MLA Vijay Samrat) अचानक गरमा गए. दरअसल, भवन निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सामग्रियों गुणवत्ता पर उन्होंने कई सवाल उठाए और कैमरे के सामने दीवार के प्लास्टर छुड़ाकर दिखा दिया कि इन सामाग्रियों की गुणवत्ता कैसी है.
इसे भी पढ़ें- बिहार-यूपी सीमा का वो गांव.. 3 विधायक बदले पर नहीं बदली गांव की सूरत, चचरी ही सहारा
बता दें कि शेखपुरा जिले बाजिदपुर में डेढ़ पहले से 88 करोड़ की लागत से बीपी कंस्ट्रक्शन के द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज भवन निर्माण का निर्माण किया जा रहा है. अब यह निर्माण अंतिम दौर में है. इसी बीच गुरुवार को शेखपुरा के विधायक विजय सम्राट भवन निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस कड़ी में विधायक जी को निर्माण में कई तरह की खामियां नजर आईं, जिसके बाद वो बिफर पड़े.
इसे भी पढ़ें- मटियामेट विकास के दावेः दशकों से बदहाली की आंसू रो रहा बेतिया का यह पुल, गुजरने से सिहर जाएगा रूह
विधायक ने कहा कि कॉलेज भवन निर्माण कार्य तय मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा है. ठेकेदार भवन निर्माण में घटिया सामग्रियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. खेत का गंदा बालू, जमा हुआ घटिया सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे दीवार अभी से ही दरकने लगी है. विधायक ने बाजाप्ता दीवार के प्लास्टर को अपने हाथों से छुड़ाकर भी दिखाया.
विजय सम्राट ने आगे कहा कि जमीन को बालू से भरकर समतल किया जाना है, लेकिन ठेकेदारों ने बालू की जगह पहाड़ का मोरंग भर दिया है. इससे खनन विभाग की रॉयल्टी को भी चूना लगाया गया है. निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ समझौता करने से भवन कभी भी धराशायी हो सकता है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष के विधायक होने की वजह से उनके क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी नहीं दी जाती है. लेकिन जनप्रतिनिधि होने के नाते वे निरीक्षण करने आए हैं, जिसमें निर्माण कार्य में अनियमितता पाई गई है. विधायक ने इस मुद्दे को विधानसभा में जोर-शोर से उठाने की बात कही है. साथ ही कहा कि इसकी मुख्यमंत्री और सेंट्रल विजिलेंस को भी शिकायत की जाएगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP