शेखपुरा:शेखपुरा जिले के सामस में पांच दिनों तक चलने वाले प्रसिद्ध विष्णु धाम महोत्सवका शुभारंभ हो गया. महोत्सव का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस मौके पर जदयू एमएलसी नीरज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे. सभी अतिथियों का आयोजन समिति के सदस्यों ने अंग वस्त्र और भगवान विष्णु के मूर्ति का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.
विष्णु धाम को विकसित करने की मांग: इस दौरान समिति के सदस्यों ने मंत्री से विष्णु धाम को पर्यटन के रूप में विकसित करने की मांग की. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विष्णु धाम न्याय समिति के अध्यक्ष डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने कहा कि वर्ष 2009 में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां आए थे, और मंदिर समिति को पर्यटन के रूप में विकसित करने का वादा किया था. उन्होंने मंत्री श्रवण कुमार से इसपर ध्यान देने की अपील की.
"15 वर्ष पहले जो मंदिर को बनाने की नींव रखी गई थी, आज वह लगभग जीवंत रूप ले चुका है. इस मंदिर निर्माण में सभी दानदाताओं का बहुत बड़ा सहयोग है. 2009 में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे पर्यटन के रूप में विकसित करने को कहा था लेकिन अभी तक नहीं हुआ है. इसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए"- डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, विष्णु धाम न्याय समिति