शेखपुरा: जिले के अरियरी प्रखंड में कुल 7 क्वारंटाइन सेंटर का संचालन किया जा रहा है. जहां पर प्रवासियों की संख्या 595 बताई जा रही है. जिसमें बेलछी गांव में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर पर सुविधा नहीं होने के कारण प्रवासी सेंटर के बाहर खुले आसमान के नीचे रात बिताने पर मजबूर हैं. प्रवासी खटिया लगाकर रात-दिन खुले में ही रह रहे हैं.
क्वारंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था के कारण खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं प्रवासी - corona in bihar
शेखपुरा के क्वारंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासियों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि वहां उन्हें ठीक से नहीं रखा जा रहा है. यहां तक कि खाना भी समय पर नहीं मिल रहा है.
क्वारंटीन सेंटर की कुव्यवस्था को लेकर प्रवासियों ने नाराजगी भी जताई है. वहीं, चेवाड़ा प्रखंड में 5 क्वारंटीन सेंटर संचालित हैं. जहां 285 प्रवासी को रखा जा रहा है. लोहान पंचायत स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने क्वारंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासियों को खाना तक उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.
प्रवासियों का प्रशासन पर आरोप
बता दें कि बीडीओ की ओर से सभी प्रवासियों को उत्तर माध्यमिक विद्यालय क्वारंटीन सेंटर में रखा गया. लेकिन क्वारंटीन सेंटर में किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई. प्रवासियों का आरोप है कि सेंटर में प्रवासियों के लिए सोने के लिए बिछावन, पीने के लिए शुद्ध पेयजल और शौच के लिए शौचालय की व्यवस्था तक नहीं है. उन्होंने कहा कि खाने के इंतजार में दिन-दिन भर भूखे रहना पड़ रहा है. प्रशासन की ओर से भोजन उपलब्ध नहीं करने के कारण परिजनों से खाना मंगा कर अपना भूख मिटाना पड़ रहा है.