शेखपुरा: जिले के विभिन्न गांवों में प्रवासियों के लिए बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में भोजन व अन्य सुविधाओं के उपलब्ध नहीं होने से नाराज प्रवासियों का हंगामा लगातार जारी है. इसी सिलसिले में गुरूवार को चेवाड़ा प्रखंड के लहना गांव में क्वारेंटाइन किए गए प्रवासियों ने गुणवत्ता पूर्ण खाने की मांग को लेकर एनएच 333 ए को पूरी तरह से जाम कर दिया. इस दौरान इन्होंने जमकर बवाल काटा.'
'मुखिया ने दी गाली'
हंगामे के कारण शेखपुरा-सिकंदरा मुख्य मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया. इस दौरान दोनों ही तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोग गर्मी से परेशान होते रहे. इस बाबत प्रवासी विक्की साहू, दिलचंद केवट, अखिलेश कुमार, कविंद्र केवट ने बताया कि उनलोगों को समय पर खाना नहीं मिलता है और केंद्र पर पानी का भी घोर अभाव है. इसकी शिकायत लहना पंचायत के मुखिया से की गई लेकिन उन्होंने अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज कर भगा दिया.
थानाध्यक्ष संभाला मोर्चा
वहीं मौके पर पहुंचे करण्डे थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने सभी प्रवासी मजदूरों को समझा-बुझाकर शांत कराया, जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया. बता दें कि सिर्फ शेखपुरा ही नहीं बल्कि राज्य के लगभग सभी क्वॉरेंटाइन कैंपों में भोजन व मूलभूत सुविधाओं के अभाव की शिकायत आ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक महकमा चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था का दावा कर रहा है.