बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा में विक्षिप्त युवती की मिली लाश, दो दिनों से घर से थी लापता - Death In Shiekhpura

बिहार के शेखपुरा में एक विक्षिप्त युवती की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. परिजनों का कहना है कि मानसिक रूप से बीमार होने के कारण युवती अक्सर घर से बाहर चली जाती थी. इस बार भी वो दो दिनों से घर से गायब थी और अब उसका शव मिला है.पढ़ें पूरी खबर..

Shiekhpura news
Shiekhpura news

By

Published : Sep 24, 2021, 8:00 PM IST

शेखपुरा: शेखोपुरसराय थाना (Shekhopur Sarai Police Station) अंतर्गत पांची पंचायत के महानंदपुर गांव के निकट कुम्हरी नदी के किनारे से एक युवती की तैरती हुई लाश मिली है. युवती की लाश(Death In Shiekhpura ) कुम्हरी नदी के किनारे झाड़ियों में फंसी हुई थी.

यह भी पढ़ें-गोपालगंज: आग सेकने के दौरान विक्षिप्त युवती झुलसी, गंभीर अवस्था में गोरखपुर रेफर

खेतों से काम कर लौट रहे किसानों की नजर युवती के शव पर पड़ी. शव देखते ही किसानों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. किसानों के चिल्लाने की आवाज सुनकर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए.

ग्रामीणों की मदद से झाड़ियों में फंसी लाश को बाहर निकाला गया. मृत युवती की पहचान दो दिनों से लापता अशोक यादव की 17 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी के रूप में हुई. मृतक के शव मिलने पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया.

परिजनों के रोने व चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.घटना की बाबत मृतक के पिता अशोक यादव ने बताया कि मेरी पुत्री पूजा कुमारी मानसिक रूप से विक्षिप्त थी जो अक्सर घर से भटक कर बाहर निकल जाती थी. पिछले दो दिन से वो घर से लापता थी, जिसकी तलाश लगातार की जा रही थी. लेकिन इस बार वो भटककर शायद नदी में गिर गयी, जिससे नदी में डूबकर उसकी मौत हो गयी.

यह भी पढ़ें-Motihari News : बाढ़ के पानी में नहाने गये तीन लड़कों की डूबकर मौत, दो अभी भी लापता

यह भी पढ़ें-मूर्ति विसर्जन के दौरान 3 बच्चियों की डूबकर मौत, 2 बच्चों को बचाया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details