शेखपुरा: जिले के बरबीघा के टाउन उच्च विद्यालय से बुधवार को 62 प्रवासी मजदूरों को 14 दिन की क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी होने के बाद घर भेज दिया गया. घर भेजन से पहले डॉ. फैजल अरशद और रणधीर कुमार ने सभी लोगों की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य की जांच की.
शेखपुरा: इलाज के बाद टाउन विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर से 62 प्रवासी मजदूरों को भेजा गया घर - क्वॉरेंटाइन सेंटर
जिले में अब तक कई मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा जा चुका है. भेजने से पहले सभी की स्वास्थ्य जांच की जा रही है.
सभी मजदूरों की दी गई सलाह
इस बारे में डॉक्टर फैजल अरशद ने बताया कि सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ है. बावजूद इसके उन्हें 7 दिनों तक सामाजिक वातावरण से दूर रहते हुए क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी गई है. साथ ही किसी भी तरह की परेशानी महसूस होने पर बरबीघा रेफरल अस्पताल में अविलंब संपर्क करने को कहा गया है. इसके अलावा निरंतर हाथ धोने और मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की सलाह भी दी गई है.
कई मजदूरों को भेजा जा चुका है घर
बता दें कि मंगलवार को टाउन उच्च विद्यालय से 13 जबकि मॉडल स्कूल सर्वा से 27 प्रवासी मजदूरों को घर भेजा गया था. इसके अलावा ग्रीन जोन से आने वाले प्रवासियों के लिए अस्पताल में भी जांच की पूरी व्यवस्था की गई है. बुधवार को भी दर्जनों प्रवासियों की अस्पताल में जांच के बाद स्वास्थ्य सही पाए जाने पर उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने की बजाय घर भेज कर होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी गई.