शेखपुरा:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम और वीवीपैट का भंडारण जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रशासनिक प्रभाग क्षेत्र और बालक छात्रावास में स्थापित ब्रजगृह में पूरी सुरक्षा के साथ किया गया है. वहीं, सुरक्षा के लिए चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में स्थापित व्रजगृह की त्रिस्तरीय सुरक्षा की जा रही है.
प्रथम स्तर की सुरक्षा
जिसमें ब्रजगृह से सटे प्रथम स्तर की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल, द्वितीय घेरा की सुरक्षा राज्य स्तरीय सशस्त्र बल और तृतीय जिला के कार्यरत बलों से किया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्र के ब्रजगृह की सुरक्षा द्वितीय और तृतीय स्तर पर विधानसभा बार दंडाधिकारीयों को तीन पाली में प्रतिनियुक्त किया गया है.
अधिकारियों को किया गया प्रतिनियुक्त
इसमें प्रथम पाली सुबह 6 बजे से 2 बजे तक, द्वितीय पाली 2 बजे से 1 बजे रात्रि तक, जबकि तृतीय पाली रात्रि 1 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगी. शेखपुरा विधानसभा के लिए 4 नवंबर तक प्रथम पाली में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विमलेश चौधरी, द्वितीय पाली कार्यपालक अभियंता रामदेव चौधरी और तृतीय पाली श्रम अधीक्षक विनय कुमार को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.
तृतीय पाली में ग्रामीण कार्य विभाग
जबकि 5 से 10 नवंबर तक प्रथम पाली में कार्यपालक अभियंता रामदेव चौधरी, द्वितीय पाली में श्रम अधीक्षक विनय कुमार, तृतीय पाली में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विमलेश चौधरी को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं, बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के लिए 4 नवंबर तक प्रथम पाली में जिला मत्स्य पदाधिकारी शंभू कुमार, द्वितीय पाली में जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त सिन्हा, तृतीय पाली में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है.
मुख्य द्वार की सुरक्षा
5 से 10 नवंबर तक प्रथम पाली में जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त सिन्हा, द्वितीय पाली में कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार सिंह, तृतीय पाली में जिला मत्स्य पदाधिकारी शम्भू कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं, जवाहर नवोदय विद्यालय की मुख्य द्वार की सुरक्षा के लिए प्रथम पाली में सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता चंदन कुमार, लघु सिंचाई प्रमंडल के कनीय अभियंता शशिकांत मंडल और राजेश कुमार राज को प्रतिनियुक्त किया गया है.