बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: जरूरतमंदों के बजाए स्थानीय लोग उठा रहे हैं सामुदायिक किचन का लाभ - lockdown bihar

कोरोना के इस दौर में बहुत से जरूरतमंद लोगों को ठीक से दो वक्त का खाना तक नहीं नसीब हो रहा है. ऐसे में शेखपुरा जिला प्रशासन की ओर से सामुदायिक किचन की शुरुआत की गयी है. मगर लॉकडाउन के चलते जरूरतमंद वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं. इस सामुदायिक किचन का फायदा मुहल्लावासी उठा रहे हैं.

शेखपुरा
शेखपुरा

By

Published : May 8, 2021, 12:29 PM IST

शेखपुरा : कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण सरकार के द्वारा बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. कोरोना के प्रसार पर नियंत्रण के लिए सरकार लॉकडाउन का फैलसा लिया है. वहीं लॉकडाउन के प्रतिबंधों को देखते हुए मजदूर, निर्धन, निराश्रित और जरूरतमंदों के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सामुदायिक किचन का संचालन कर उनके लिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है.

जरूरतमंदों के बजाए मुहल्लावासी उठा रहे फायदा
जिले में जरूरतमंद लोगों के लिए सामुदायिक किचन की शुरुआत हुई थी लेकिन इसका फायदा स्थानीय मुहल्लावासी ही उठा रहे हैं. जिला प्रशासन के द्वारा शेखपुरा के अभ्यास मध्य विद्यालय एवं बरबीघा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सामुदायिक किचन का निर्माण किया गया है. लेकिन, प्रवासियों को इस स्थान के बारे में जानकारी ही नहीं है. जिसके कारण वे वहां नहीं पहुंच पाते हैं.

लोगों को नहीं मिल पा रही सुविधा
कोरोना के इस कठिन समय में लोगों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल पा रही है. ऐसे में लोग भूखे-प्यासे रहने को मजबूर हैं. कई तरह की पाबंदियों के चलते लोग प्रशासन द्वारा संचालित सामुदायिक किचन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details