बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: LJP ने 50 से अधिक JEE परीक्षार्थियों को भेजा परीक्षा केंद्र - corona in sheikhpura

बिहार में लॉकडाउन के कारण जेईई परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर पहुंचने में होने वाली दिक्कतों को देखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी उनकी मदद कर रही है. उन्हें बसों से सेंटरों पर पहुंचाया जा रहा है.

लोजपा कार्यकर्ता
लोजपा कार्यकर्ता

By

Published : Sep 6, 2020, 10:32 PM IST

शेखपुरा: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान के निर्देश पर शनिवार को भी शेखपुरा के 12 जेईई परीक्षार्थी को बस के माध्यम से परीक्षा केंद्र भेजा गया. सेंटरों पर उन्हें परेशानी न हो इसका ध्यान रखा गया. साथ ही सभी परीक्षार्थियों के खाने-पीने और रहने की भी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई.

लोजपा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने बताया कि शहर के दल्लू चौक पर कैम्प लगा कर जेईई के सभी परीक्षार्थीयों को बस से परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया गया. वहीं, अंतिम दिन कुल 12 जेईई परीक्षार्थी को शुभकामनाएं देकर बस से पटना रवाना किया गया है.

50 से अधिक छात्रों को भेजा गया एग्जाम सेंटर
मौके पर इमाम गजाली ने बताया कि पांच दिनों में कुल 50 से अधिक छात्र-छात्राओं को बस के माध्यम से परीक्षा केंद्र पहुंचाया गया है. इस कार्य में सहयोग कर रहे बस चालक को भी गमछा देकर सम्मानित किया गया. इस अक्सर पर जिलाध्यक्ष सत्यम मेहरा, छात्र उपाध्यक्ष अरविंद, नगर अध्यक्ष परवीन, लोजपा नेता शेखर पासवान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details