शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में किशोरी का अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है, किशोरी को बरामद कर लिया गया है. जिले के करंडे थाना क्षेत्र से एक माह पहले अपहृत 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को स्थानीय थाना पुलिस ने मुजफ्फरपुर शहर के चतुर्भुज स्थान स्थित संचालित देह व्यापार के अड्डे से बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया है.
1 महीने पहले हुआ किशोरी का अपहरण:पुलिस प्रशासन ने बालिका को देह व्यापार में शामिल होने से बचा लिया है. इस छापेमारी का नेतृत्व करंडे थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने किया. 20 अक्टूबर को नाबालिग के पिता ने अपहरण कर लिए जाने की एक प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी. इस मामले में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक की दर्ज किए जाने के बाद एक अज्ञात मोबाइल नंबर से नाबालिग ने घर फोन किया था. जब तक वह कुछ बोल पाती तब तक किसी ने फोन छीन कर फोन को बंद कर दिया. उस नंबर का लोकेशन मुजफ्फरपुर का बताया गया.
डेढ़ लाख रुपये में नाबालिग को खरीदा: मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम के साथ पहुंच गई. वहां के स्थानीय पुलिस की मदद से जांच पड़ताल के बाद मोबाइल धारक के घर पर छापामारी की गई. जहां से अगवा बालिका और अपहर्ता को पुलिस ने कब्जे में लिया. गिरफ्तार अपहर्ता चतुर्भुज स्थान पुरानी बाजार, मैना गली का निवासी खुर्शीद आलम का पुत्र मोहम्मद आजाद है. जो अपने घर में देह व्यापार का अड्डा चलाता था. गिरफ्तार अपहर्ता ने बताया कि डेढ़ लाख रुपये में बालिका को खरीदा था. इस मामले में पुलिस ने पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. दूसरे फरार आरोपी को पुलिस तलाश रही है.