शेखपुरा: कलयुगी पुत्र ने दो लाख रूपये की मांग पूरी नहीं करने पर अपने ही पिता पर लाठी-डंडे से हमला कर बुरी तरह जख्मीकर दिया. इतना ही नहीं उसने खेत में लगे प्याज की फसल में भी आग लगा दिया. मामला नगर थाना क्षेत्र के जमालपुर मुहल्ले का है.
पैसा नहीं देने पर पुत्र ने पिता को पीटा
घायल पिता दशरथ यादव ने बताया कि उसके मंझले पुत्र सुभाष कुमार उससे दो लाख रुपए की मांग कर रहा था. पैसा नहीं रहने के कारण उसकी मांग पूरी नहीं की जा सकी. जिससे गुस्साए आरोपी पुत्र ने प्याज की फसल में आग लगा दी. जिसका विरोध करने पर उसने पिता को लाठी-डंडे से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.