बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वायरल वीडियो मामले में JDU विधायक ने लगाया साजिश का आरोप, कहा- एडिटिंग कर किया गया वायरल

सत्तापक्ष ने इसे विपक्ष की साजिश से लेकर वीडियो के साथ वीडियो एडिटिंग की बात कही है. जेडीयू विधायक के मुताबिक जांच के लिए चांदी गांव में लगभग 45 मिनट तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहे. इस दौरान प्रवासियों से बातचीत की. लेकिन लोगों ने मात्र 5 मिनट का वीडियो एडिट कर वायरल कर दिया.

By

Published : May 24, 2020, 11:22 PM IST

Updated : May 28, 2020, 12:02 AM IST

shekhpura
JDU विधायक रणधीर कुमार सोनी

शेखपुराःकोराना संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉक डाउन है. वहीं, प्रवासी वापस अपने घर लौट रहे हैं साथ ही जन प्रतिनिधियों से रोजगार को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. ऐसे में शेखपुरा से जेडीयू विधायक रणधीर कुमार सोनी का प्रवासियों पर रोजगार की मांग पर की गई टिप्पणी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में सियासत तेज होने के बाद विधायक ने सफाई दी है.

जेडीयू विधायक का वीडियो वायरल होते ही सत्तापक्ष बचाव में उतर गया है. वायरल वीडियो को लेकर रविवार को बीजेपी कार्यालय में एनडीए गठबंधन की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें जेडीयू विधायक रणधीर कुमार सोनी, जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार और बीजेपी जिलाध्यक्ष दारो बिन्द मौजूद रहे हालांकि, लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली नदारद रहे. जिससे कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं

देखिए रिपोर्ट

वीडियो के साथ छेड़छाड़ का लगाया आरोप

वायरल वीडियो पर विधायक रणधीर कुमार सोनी ने सफाई देते हुए कहा कि वीडियो को एडिट कर वायरल किया गया है. उन्होंने ने बताया कि वह अपने मित्र सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र पिंटू कुमार से संवाद कर रहे थे. विधायक के मुताबिक वीडियो में उन्होंने बाप नहीं बल्कि बाबू जी कह कर संबोधित किया है. क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 45 मिनट रहे लेकिन मात्र 5 मिनट का एडिट वीडियो वायरल कर दिया गया.

Last Updated : May 28, 2020, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details