बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूरों से बोले JDU विधायक- 'अपने बाप से मांगो रोजगार' - bihar government

जदयू विधायक ने मजदूरों को धमकी भरे लहजे में नेता न बनने की सलाह दी. रोजगार की मांग कर रहे मजदूरों से विधायक ने अपशब्द भी बोले.

वायरल वीडियो
वायरल वीडियो

By

Published : May 23, 2020, 5:37 PM IST

शेखपुरा:जिले से जेडीयू विधायक रणधीर कुमार सोनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो कुछ मजदूरों को धमकी देते नजर आ रहे हैं. इसके बाद से लगातार विधायक और पार्टी पर निशाना साधा जा रहा है.

दरअसल, क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक से, जब मजदूरों ने रोजगार की मांग की तो विधायक भड़क उठे. उन्होंने मजदूरों को धमकी भरे लहजे में अपशब्द कहते हुए बोले, 'तुमको तुम्हारे बाप ने पैदा किया है, वो ही नौकरी देंगे.' इसपर जब मजदूरों का प्रतिनिधित्व कर रहे एक ने मांग करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य दोनों जगह आपकी सरकार है. ऐसे में रोजगार देना आपका दायित्व है. तब विधायक ने एक बार फिर उस मजदूर से कहा, 'तुम बहुत बड़े नेता बन रहे हो, ये लड़का नेता है क्या?'

वायरल वीडियो

21 मई को पहुंचे क्वॉरेंटाइन सेंटर
वायरल वीडियो 21 मई का बताया जा रहा है. इस दिन विधायक, जदयू जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार और समर्थकों के साथ अरियरी प्रखंड के चांदी, कसार, चोरबर, डीहा समेत कई गांवों के क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर गए थे. इसी दौरान एक प्रवासी मजदूर ने उनसे रोजगार की मांग की, जिसपर विधायक ने अन्य जिलों और विधानसभा क्षेत्रों की स्थिति के बारे में जानने की सलाह भी उन मजदूरों को दी और चलते बने.

  • ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details