बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: जदयू नेताओं ने पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा का लिया शपथ - पेड़ों में बांधा गया रक्षा सूत्र

इस मौके पर डॉ. राकेश रंजन ने उपस्थित लोगों को एक-एक फलदार पौधा दिया. साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया. उन्होंने लोगों से कम से कम एक पेड़ लगाने का आग्रह किया. ताकि आने वाले पीढ़ियों को भी स्वच्छ पर्यावरण में सांस लेने का अवसर मिल सके.

sheikhpura
sheikhpura

By

Published : Aug 3, 2020, 8:30 PM IST

शेखपुरा: जदयू के बरबीघा विधानसभा प्रभारी और प्रसिद्ध नेत्र डॉक्टर राकेश रंजन ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर अपने क्षेत्र में पेड़ पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पेड़ -पौधे भी जीवनदायिनी के समान है. स्वस्थ और निरोगी जीवन जीने में पर्यावरण की प्रमुख भूमिका होती है. पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधों को सुरक्षित रखना अतिआवश्यक है. धरती पर जितने अधिक पेड़ होंगे पर्यावरण उतना ही शुद्ध और स्वच्छ होगा.

जीवन जीने के लिए शुद्ध पर्यावरण जरूरी
वर्तमान समय में आधे से अधिक बीमारियों का कारण दूषित हवा माना जाता है. जिसे शुद्ध रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए उन्होंने लोगों से आग्रह किया. इस मौके पर जदयू नेता पिंकु महतो, लवकुश प्रसाद, शंभु प्रसाद, सतीश कुमार, नीतीश कुमार, अमन कुमार एवं धर्मवीर कुमार ने भी पेड़ मे रक्षा सूत्र बांध कर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया.

पेड़ों की रक्षा का लिया संकल्प
वहीं, गिरहिंडा मोहल्ला स्थित शांति आश्रम में जदयू कार्यकर्ताओं ने भी पेड़ों की सुरक्षा और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया. इस बाबत जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष सह मुख्य प्रवक्ता डॉ.राजेंद्र यादव ने बताया कि रक्षाबंधन में बहने अपने भाइयों को राखी बांधकर अपने रिश्तों को और ज्यादा गहरी करती हैं. इस लिए बहनों को राखी पर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस दौरान जदयू नेता ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वातावरण को स्वच्छ एवं सुंदर रखने के लिए अधिक से अधिक मात्रा में पेड़ को लगाएं और उसकी सुरक्षा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details