शेखपुरा: जिले के मटोखर गांव की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे और बच्चों को छोड़ कर दूसरी शादी कर ली है.
शेखपुरा: लॉकडाउन में पति ने रचाई दूसरी शादी, पत्नी ने खटखटाया SP का दरवाजा - Husband leaves his wife and remarries
इस लॉकडाउन में पीड़ित महिला को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पति के चले जाने वो और बच्चे दोनों भूखे हैं.
पति ने कर ली दूसरी शादी
इस बाबत पीड़ित महिला सोनी देवी ने बताया कि उसकी शादी लगभग 5 वर्ष पूर्व मटोखर गांव निवासी संतोष महतो के साथ हुई थी. जिससे उसे एक पुत्री (3 वर्ष) और एक पुत्र अंकित जो केवल सात महीने का है, उसकी प्राप्ति हुई थी. सोनी देवी ने बताया कि दो महीने पूर्व उसके पति ने दूसरी शादी कर ली और हमें छोड़ दिया.
रोजी-रोटी की हो रही समस्या
पीड़ित महिला सोनी देवी ने बताया कि उन्होंने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल वो बच्चों के साथ अपने नैहर में माता-पिता के साथ रह रही है. इस लॉकडाउन में उसके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है.