बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुराः 2 लाख की विदेशी शराब के साथ चार सहोदर भाई गिरफ्तार

बिहार के शेखपुरा में पुलिस ने विदेशी शराब की खेप के साथ चार सहोदर भाई को पकड़ा है. पुलिस ने पूछताछ के बाद चारों भाईयों को कोर्ट में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है.

1
1

By

Published : Sep 25, 2021, 9:33 AM IST

शेखपुराः बिहार में पूर्ण शराबंदी (Liquor Ban in Bihar) है. इसके बीच शेखपुरा जिला (Sheikhpura District ) स्थित सदर थाना अंतर्गत मटोखर दह के समीप पुलिस ने विदेशी शराब का खेप बरामद किया है.

इन्हें भी पढ़ें- बिहार में धड़ल्ले से चल रहा है महुआ शराब का कारोबार, पुलिस ने अवैध भट्ठियों को किया ध्वस्त

शराब बरामदगी शुक्रवार की गई थी, जिसकी मूल्य 2 लाख रुपये आंकी गई है. वहीं विदेशी शराब के साथ चार सहोदर भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पंचायत चुनाव में खपाने के लिए जिले में शराब की खेप लायी जा रही है.

इन्हें भी पढ़ें-ETV भारत से बोले शुभम- मेरी सफलता से बिहार के लोगों को मिले सकारात्मक प्रेरणा

शेखपुरा सदर थाना की पुलिस मटोखर दह के समीप गश्ती कर रही थी. गश्ती के दौरान चेकिंग के क्रम में 13 कार्टन (112 लीटर ) विदेशी शराब के साथ चार सहोदर भाई को पकड़ा गया है. इनकी पहचान देवले गांव निवासी शिशुपाल प्रसाद, उत्तम कुमार, पंकज कुमार और धर्मपाल कुमार को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही गिरफ्तार सहोदर भाइयों से एक होंडा शाइन बाइक के साथ 2 मोबाइल भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार सभी धंधेबाजों को कोरोना जांच के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करने को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है.

नोटः बिहार में शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत हो तो टॉल फ्री नंबर 15545 पर करें संपर्क.

ABOUT THE AUTHOR

...view details