बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिपाही भर्ती परीक्षा: शेखपुरा में दूसरों के बदले एग्जाम दे रहे पांच 'मुन्ना भाई' की गिफ्तारी - Bihar police examination

बिहार पुलिस के लिए ली परीक्षा में कई जगहों से गड़बड़ी की शिकायत सामने आई. वहीं शेखपुरा में दूसरों के बदले परीक्षा दे रहे पांच मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया.

Bihar police examination
Bihar police examination

By

Published : Mar 21, 2021, 8:19 PM IST

शेखपुरा :6 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान कदाचार करते पांच मुन्नाभाई को केंद्रधीक्षक ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया. जिसमें एक महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं.

जिला शिक्षा पदाधिकारी नंदकिशोर राम ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जिले में 6 परीक्षा केंद्र पर कुल 5616 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. जबकि 512 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. वहीं संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय में प्रथम पाली के क्रम में कदाचार करते हुए पांच मुन्नाभाई को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि पहली पाली की परीक्षा में सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 2808 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जिसमें 252 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा में भी 2808 परीक्षार्थियों मे 267 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए.

गणित के सवालों ने उलझाया, सोशल साइंस आसान
संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय में पेपर देकर बाहर आए छात्रों ने कहा कि सामाजिक विज्ञान का सवाल थोड़ा आसान था, पर गणित ने परेशान किया. प्रिंस कुमार ने बताया कि गणित में 80 फीसद प्रश्न तो हल कर दिए हैं. सामाजिक विज्ञान भी ठीक-ठाक रहा. जिस तरह के प्रश्न पूछे गए अधिक अंक लाना मुश्किल होगा. परीक्षा देकर बाहर निकलने वाले अधिकांश छात्र बहुत खुश नहीं दिखे. किसी को गणित ने परेशान किया तो कोई विज्ञान से परेशान रहा.

ये भी पढ़ें- परीक्षा केंद्र पर नाराज परीक्षार्थियों ने जमकर काटा बवाल

महिला कॉलेज से पकड़े गए पांच मुन्नाभाई
जिला प्रशासन की ओर से कदाचार रोकने की पूरी कोशिश की गई. हर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश करते ही प्रवेश पत्र से चेहरा मिला कर अंदर भेजा जा रहा था. अंदर जाने के बाद आवेदन से तस्वीर मिला परीक्षा में बैठने की इजाजत दी जा रही थी. इसी क्रम में दूसरे के बदले परीक्षा देने आए संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय से पांच परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया. जिसमें लोदीपुर, मंदना, पचना, सुमका आदि गांव के पांचों पर जुर्माना लगाकर मुक्त कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- शेखपुरा: मैट्रिक परीक्षा में अंक बढ़ाने के नाम पर ठगी करने वाले दो ठग गिरफ्तार

ड्यूटी में लगे 200 से अधिक पुलिसकर्मी
शेखपुरा के 6 केन्द्रों पर सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा हुई. जिसमें 5 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया. परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने खास व्यवस्था की थी. प्रत्येक केन्द्रों पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. परीक्षा ड्यूटी में विधि-व्यवस्था के लिए 200 से अधिक सिपाही व पुलिस अधिकारियों को लगाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details