शेखपुरा: कोरोना वायरस हर गुजरते दिन के साथ विकराल रूप लेता जा रहा है. राज्य में लॉकडाउन होने के बावजूद कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है और मौतों का भी बढ़ता जा रहा है. शनिवार को शहर को जिले में कोरोना मौत दर्ज की गई है. वहीं, संक्रमितों की संख्या 600 के पर पहुंच गई है.
बताया जा रहा है कि 12 दिन पहले उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें होम आइसोलेट किया गया था. शुक्रवार की देर रात तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज गया में भर्ती कराया गया था. लेकिन शनिवार को यहां उनकी मौत हो गयी है. इसके साथ ही भवन निर्माण में भी कोरोना दस्तक दे दी है.
कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 620
इस बाबत एसएमओ डॉ.कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि शनिवार को 40 नए व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 620 हो गई है. इसमें से 394 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने अपने घर चले गए हैं. जबकि शनिवार को 19 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं. अभी जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 192 बच गई है.
प्रतिदिन 600 से अधिक सैंपल की जांच
वहीं, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि डीएम के निर्देश पर शेखपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा, बरबीघा एवं अरियरी में 100-100, शेखोपुर-सराय, घाटकुसुंबा एवं चेवाड़ा में 75-75 सैंपल की जांच की जा रही है. इस प्रकार जिले में 600 से अधिक सैंपल की जांच प्रतिदिन की जा रही है. साथ ही उन्होंने सभी बीडीओ एवं प्रखंडों के वरीय अधिकारियों को अपने प्रखंडों में जाकर लक्ष्य के अनुरूप कीट के माध्यम से जांच करना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.
SBI के आधा दर्जन से अधिक कर्मी संक्रमित
एसबीआई के चार सुरक्षाकर्मी सहित आधा दर्जन से अधिक बैंक कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले के बैंक में कोरोना का कहर सबसे पहले इसी चांदनी चौक की एसबीआई शाखा में फूटा था. यहां पटना से निरीक्षण के लिए आये एक बैंक अधिकारी के संपर्क में आने से इस बैंक में कोरोना फैला था. इस अधिकारी की भी पहले मौत हो चुकी है. पिछले एक माह से कम की अवधि में इस बैंक के आधा दर्जन से अधिक कर्मी और चार सुरक्षाकर्मी अब तक कोरोना पॉजेटिव हो चुके हैं. पहले कोरोना के कारण बैंक को बंद किया जा चुका है.