शेखपुरा: जिले के अरियरी थाना अंतर्गत मनकौल गांव में एक घर मे शादी समारोह की तैयारी चल रही थी. इसी बीच गैस सिलेंडर फट जाने से घर में आग लग गई, जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया. हालांकि ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.
शेखपुरा: गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, कोई हताहत नहीं - cylinder burst
शादी समारोह में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से एक घर में आग लग गई. हलांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है.
हताहत की सूचना नहीं
इस आगजनी में किसी प्रकार की हताहत की सूचना नहीं है. घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि राजकुमार महतो की बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान शादी के लिए खाना बनाने के लिए लाए गए गैस सिलेंडर से रिसाव होने के कारण आग लग गई और फट गया, जिससे घर में आग लग गई.
शादी की तैयारी शुरू
वहीं, इस अगलगी में पड़ोसी जीतन महतो का घर में रखे फसल के अवशेष और लकड़ी जलकर पूरी तरह राख हो गई. अगलगी की घटना सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. इसके कारण किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई. फिलहाल शादी की तैयारी शुरू कर दी गई है.