बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्नी छोड़कर चली गई तो 3 साल की बेटी को मार डाला, अगले दिन पिता ने लगा ली फांसी - etv news

घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया तो पत्नी घर छोड़कर भाग निकली. पत्नी के घर छोड़कर जाने से गुस्से में इसने अपनी तीन साल की बेटी को पटक कर मौत के घाट उतार दिया. अब हत्यारे पिता का शव पेड़ में फंदे से लटकता हुए बरामद किया गया है. मामला बिहार के शेखपुरा (Crime In Shiekhpura ) का है.

Father Body Found After Killing Daughter
Father Body Found After Killing Daughter

By

Published : Jul 23, 2022, 2:56 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 4:10 PM IST

शेखपुरा:अरियरी प्रखंड (Ariyari Block) के कसार ओपी क्षेत्र अंतर्गत मसोढा गांव (Masodha Village Shiekhpura) सेदिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ने पहले पत्नी को बुरी तरह से पीटा. जब पत्नी घर छोड़कर चली गई तो उक्त व्यक्ति ने अपनी तीन साल की मासूम को जमीन पर पटक पटककर मार डाला. अब हत्यारे पिता का फंदे से लटकता शव (Father Body Found After Killing Daughter) मिला है. बताया जा रहा है कि अनिल चौधरी के पुत्र उमेश चौधरी ने बीती रात एक पेड़ में फंदा डालकर फांसी लगा ली.

पढ़ें-गया में युवती की संदिग्ध मौत, ऑनर किलिंग की आशंका, संदेह के घेरे में मृतका के पिता

हत्यारे पिता का फंदे से लटकता मिला शव: ग्रामीणों को घटना की जानकारी उस वक्त लगी जब लोग अपने खेतों की तरफ काम करने के लिए जा रहे थे. ग्रामीणों ने उमेश चौधरी को पेड़ की डाली पर मृत अवस्था में लटकते हुए देखा. घटना की सूचना आग की तरह इलाके में फैल गई, जिसके बाद घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

तीन साल की बेटी को मार डाला था: गौरतलब है कि गुरुवार की रात उमेश चौधरी ने किसी विवाद को लेकर अपनी पत्नी को मारना शुरू कर दिया था. मार के डर से उसकी पत्नी घर से बाहर भाग गयी लेकिन अपनी बच्ची को अपने साथ नहीं ले जा पाई. गुस्से में उमेश चौधरी ने मौके पर खेल रही अपनी तीन वर्षीय पुत्री की पटक कर निर्मम हत्या कर दी थी. बच्ची की हत्या का मामला कसार ओपी में दर्ज हुआ था. इस घटना के बाद उमेश चौधरी घर से फरार था और अगली सुबह ही उसकी लाश पेड़ से लटकी मिली. फिलहाल कसार ओपी पुलिस मामले की जांच में लग गयी है.

Last Updated : Jul 23, 2022, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details