शेखपुरा:बिहार के शेखपुरा में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारियों की गिरफ्तारी (Fake Income Tax Officers Arrested in Sheikhpura) हुई है.शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड के करकी गांव से लखीसराय जिले की पुलिस टीम ने गुरुवार की देर रात छापेमारी कर अनिल कुमार के पुत्र कुश कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर अपने संग लखीसराय ले गई. इस गिरफ्तारी के पीछे जो मामला सामने आया है वो किसी फिल्मी कहानी के कम नहीं है.
ये भी पढ़ें-शेखपुरा में आभूषण दूकान में लाखों की चोरी, विरोध में सड़क पर उतरे दुकानदार
मिली जानकारी के अनुसार, बीते 31 जनवरी को लखीसराय के कबैया थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक की गली में रहने वाले बालू कारोबारी संजय कुमार के घर 7 की संख्या में शातिर अपराधियों ने फर्जी आयकर अधिकारी बनकर, लगभग 45 मिनट तक घर में रेड डाला था. इस दौरान उन्होंने गृहस्वामी के आंखों के सामने 20 लाख रुपये नकदी व जेवरात ले लिए. शातिरों ने उनसे कहा कि आप लखीसराय इनकम टैक्स आफिस आइए, वहीं, पैसों की गिनती होगी.
घटना की सूचना मिलने पर कबैया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई थी.'सभी शातिर स्कोर्पियो में सवार होकर मेरे घर आए थे. पत्नी को आयकर अधिकारी बताकर रेड डालने घर मे घुस गए. फर्जी आयकर टीम में 5 पुरुष व 2 महिलाएं शामिल थी. पत्नी द्वारा दी गयी सूचना पर जब मैं घर पहुंचा तो मुझे भी अपने पास बिठा लिया. फिर वो नगदी व जेवरात लेकर चले गए. जब पूरी बात की सच्चाई सामने आई तो इस लूट की सूचना कबैया थाने को दी गयी.'- संजय कुमार सिंह, पीड़ित
इस मामले में लखीसराय पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है जिसमें इस कांड का मुख्य सूत्रधार संजय कुमार सिंह का चचेरा भाई करकी गांव निवासी कुश कुमार उर्फ छोटू भी है. इसकी जानकारी देते हुए लखीसराय एसपी सुशील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वादी संजय कुमार सिंह का अपने चचेरे भाई कुश कुमार उर्फ छोटू से जमीन एवं डीलरशिप को लेकर विवाद था जिसकी वजह से कुश कुमार ने अपने बड़े भाई के साले नालंदा जिला मंजीत सिंह के साथ मिलकर वादी को लूटने का प्लान बनाया.
पटना जिला निवासी मैकेनिकल इंजीनियर चन्दन कुमार, सुमित कुमार, गुंजन चौबे, रौशन कुमार, विक्की कुमार, मनीष कुमार, रोहित कुमार, राजीव कुमार, अविनाश कुमार एवं सोनू ने मिलकर लूट की योजना बनाई एवं पटना की दो महिलाओं को भी साथ रखा. फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाले मैकेनिकल इंजीनियर चन्दन कुमार के नेतृत्व में इन लोगों ने संजय कुमार सिंह के घर 31 जनवरी को फर्जी आयकर अधिकारी बनकर लूट की घटना को अंजाम दिया. इस लूट की घटना के आलोक में एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया था.