बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: 48 हजार घूस ले रहा था एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, निगरानी ने रंगे हाथों दबोचा - ईटीवी न्यूज

निगरानी विभाग की टीम ने घूस लेते हुए बरबीघा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार को गिरफ्तार (Executive Officer Vijay Kumar Arrested) किया है. साथ ही इसके खिलाफ अंडर सेक्शन 7 पीसी एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिकायत मिलने के बाद स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने कार्रवाई की है. पढ़ें पूरी खबर..

executive officer vijay kumar arrested for taking bribe in sheikhpura
executive officer vijay kumar arrested for taking bribe in sheikhpura

By

Published : Jan 18, 2022, 2:23 PM IST

शेखपुरा:बिहार के शेखपुरा में स्पेशल विजिलेंस यूनिट (Special Vigilance Unit) को बड़ी कामयाबी मिली है. यूनिट ने विजय कुमार एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बरबीघा को 48 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बरबीघा के द्वारा शंभू कुमार ठेकेदार से बिल क्लीयरिंग को लेकर घूस की मांग की गई थी. जिसके बाद स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने यह कार्रवाई की है.

जानकारी के अनुसार, बरबीघा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार ने ठेकेदार शंभू कुमार से काम के बदले घूस की मांग की थी, जिसको लेकर शंभू ने विशेष निगरानी में शिकायत दर्ज कराया था. जिसके बाद आज निगरानी की टीम ने छापेमारी कर विजय कुमार को रंगे हाथ 48 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इसके खिलाफ अंडर सेक्शन 7 पीसी एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि स्पेशल बैलेंस यूनिट द्वारा जांच करवाया गया. जिसमें घूस मांगने की बात सही साबित हुआ. जिसके बाद स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने टीम गठित किया गया. अब उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जा रहा है और स्पेशल जज के समक्ष कल उसे प्रस्तुत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details