बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिना नंबर की कार से 20 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार - etv bharat

शेखपुरा की बरबीघा पुलिस एवं डीआईयू की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कार से विदेशी शराब बरामद की है. इसके साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद गिरफ्तार किये गये आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया.

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Oct 25, 2021, 8:35 PM IST

शेखपुरा: बिहार में पूर्ण शराब बंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून लागू है. सरकार दावा करती है कि सूबे में शराब की बिक्री और तस्करी करने वालों की नकेल कस दी गयी है. इस सरकारी दावे के बावजूद राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला शेखपुरा के बरबीघा थाना क्षेत्र (Barbigha Police Station Area) का है. जहां छापेमारी पुलिस ने कार से 20 कार्टन विदेशी शराब बरामद(Foreign Liquor Recovered in Sheikhpura) की है. इसके साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- सिवान में 4 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों का आरोप- जहरीली शराब ने ली जान

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को शराब तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर बरबीघा पुलिस एवं डीआईयू की संयुक्त टीम ने माउर गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बिना नंबर वाली कार से 20 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया और तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये तस्करों से पूछताछ की जा रही है.

पंचायत चुनाव से पहले बड़ी मात्रा में शराब बरामदगी करना पुलिस की सफलता मानी जा रही है. इससे शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि जब्त कि गयी शराब पंचायत चुनाव में खपत करने के लिए मंगायी गयी थी. जिससे वोटरों को प्रभावित किया जा सके, लेकिन पुलिस ने तस्करों के मंसूबों पर पूरी तरह पानी फेर दिया.

शेखपुरा पुलिस द्वारा शराब कारोबारियों के विरुद्ध पहले भी कड़ी निगरानी व छापेमारी की जा रही थी. गुप्त खबर मिली कि रविवार की देर रात बरबीघा थानांतर्गत माउर गांव मे शराब की खेप पहुंचने वाली है. जिसको लेकर बरबीघा पुलिस एवं डीआईयू टीम को छापेमारी करने के लिए कहा गया. माउर गांव से 200 गज की दूरी पर अरुण सिंह के बकरी फार्म में छापेमारी की गई. जहां से बिना नंबर प्लेट की उजले रंग की हुंडई कार से 20 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 168.15 लीटर है. -कार्तिकेय के.शर्मा, पुलिस अधीक्षक

बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान डेलवा ग्राम निवासी बालेश्वर सिंह के पुत्र कृष्ण कन्हैया, मालदह ग्राम निवासी राजेश कुमार के पुत्र राहुल कुमार उर्फ सोनू और नसरतपुर निवासी रविन्द्र सिंह के पुत्र मनोज कुमार उर्फ मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मौके से बिना नंबर की कार के अलावा चार मोबाइल, एक एटीएम कार्ड और मोटर साइकिल जब्त किया है. गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- ट्रक में तहखाना बनाकर हो रही थी अवैध हथियार की तस्करी, 1000 लीटर शराब भी बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details